भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से पहला टेस्ट मैच हार गई थी. रोहित एंड कंपनी जब गुरुवार को सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेगी, तो उसकी नजर हर हाल में जीत हासिल करने की होगी, क्योंकि अब हर मैच का रिजल्ट टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की संभावनाओं पर पड़ेगा. पहले टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 46 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी, जो घरेलू मैदान पर भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर था.
इसके बाद भारत ने पहला टेस्ट भी गंवा दिया. टीम की अप्रोच को लेकर अब हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ी बात कही है. गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया आक्रामक रुख अपना रही है. टीम बेखौफ क्रिकेट खेल रही है और टीम के फायदे के लिए रणनीतिक फैसले लिए जा रहे हैं.
गंभीर ने किया टीम की अप्रोच का सपोर्ट
टीम की अप्रोच को सपोर्ट करते हुए गंभीर ने कहा कि अब टी-20 क्रिकेट के आने से टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा ड्रॉ नहीं होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा-
ड्रॉ बोरिंग होते हैं. अब टी-20 क्रिकेट के आने से मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट में अब ज्यादा ड्रॉ देखने को मिलेंगे.
प्लेइंग इलेवन तय नहीं
गंभीर ने इस दौरान टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी बात की. गंभीर ने मैच से पहले अपने पत्ते नहीं खोले. उनका कहना है कि किसी भी टेस्ट मैच प्लेइंग इलवेन चुनना हमेशा मुश्किल होता है. प्रतिस्पर्धा करना हमेशा अच्छा होता है. गंभीर का कहना है कि प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. गुरुवार को ही से तय होगी.
गंभीर ने प्लेइंग इलेवन का तो खुलासा नहीं किया है, मगर ये क्लीयर कर दिया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे. दरअसल पंत पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे. उनके घुटने पर गेंद लगी थी, जिस वजह से उन्हें दर्द में मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाली. गंभीर का कहना है कि पंत अब बिल्कुल ठीक है और वो गुरुवार को विकेटकीपिंग करेंगे.
ये भी पढे़ं
- गौतम गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के वर्कलोड पर क्या कह गए ? तेज गेंदबाजों पर भी दिया बड़ा बयान
- गौतम गंभीर ने पुणे टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को दी 2 बड़ी खुशखबरी, अब न्यूजीलैंड की खैर नहीं
- Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्या पुणे टेस्ट खेलेंगे? कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में सबकुछ क्लीयर कर दिया