टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए किसने और कहां से किया था ये 'कांड'?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए किसने और कहां से किया था ये 'कांड'?
'আমি তোমাকে খুন করব', ISIS-র হুমকি মেল পেলেন গৌতম গম্ভীর

Story Highlights:

गौतम गंभीर को मिली थी जान की धमकी

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भारत के जम्मू एंड कश्मीर में होने वाले पहलगाम आतंकी हमले के ठीक बाद एक अज्ञात शख्स ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसे अब दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान गुजरात के जिग्नेश सिंह के रूप में हुई है, जो मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है और इंजीनियरिंग का छात्र भी है. 


मध्य जिले के उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक़ पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए गौतम गंभीर एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया था. इसके बाद ही उनको आइएसआइएस कश्मीर की ओर से दो ईमेल मिले, जिसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद गंभीर ने परिवार की जान को खतरा मानते हुए दिल्ली के राजेन्द्र नगर थाने में इसकी शिकायत की थी. 

कौन है आरोपी ?


गंभीर द्वारा मामला पुलिस तक जाने के बाद तत्काल एक्शन लिया गया और जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने आरोपित जिग्नेश सिंह परमार को गिरफ्तार कर लिया. वो एक इंजीनियरिंग का छात्र है और उसके परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित है. लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस जिग्नेश को गिरफ्तार करने के बाद मामले में आगे की जांच कर रही है. 


मिशन इंग्लैंड पर काम करेंगे गौतम गंभीर 


टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की बात करें तो उन्होंने साल 2024 में भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कार्यभार संभाला था. जब राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद वह टीम इंडिया से अलग हो गए थे. द्रविड़ की जगह लेने वाले गंभीर ने भी शानदार काम किया और भारत को साल 2025 में अपनी कोचिंग में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने के बाद आईपीएल के दौरान छुट्टियों का लुत्फ़ उठा रहे हैं. गंभीर अब जून माह में टीम इंडिया के साथ फिर से काम करते नजर आएंगे. जब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. 

ये भी पढ़ें :-