भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर एक बार फिर से क्रिकेट मैदान पर लौटने जा रहे हैं. वे लेजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में हिस्सा लेंगे. गौतम गंभीर ने 19 अगस्त को इस बात की पुष्टि की. गौतम गंभीर लगभग चार साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे. आखिरी बार वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे और टीम की कप्तानी भी संभाली थी. उनके नेतृ्त्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता.
गंभीर दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. दोनों बार फाइनल में उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली. 2007 में गंभीर ने 75 रन बनाए तो 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने 97 रन बनाए. उन्होंने भारत के लिए 147 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेले. उनके नाम लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन हैं.
किसने क्या कहा?
लेजेंड्स लीग क्रिकेट की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, मुझे खुशी है कि मैंने 17 सितंबर से शुरू हो रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होने का फैसला किया है. मैं फिर से क्रिकेट मैदान पर लौटने को लेकर काफी उत्साहित हूं. विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के साथ एक बार फिर से खेलना सम्मान की बात है. वहीं लीग के सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में गौतम की 97 रन की मैच जिताने वाली पारी को कौन भूलेगा. मुझे भरोसा है कि फैंस सीजन 2 में गौतम और बाकी बड़े खिलाड़ियों से इसी तरह के दिल खुश करने वाले प्रदर्शन की उम्मीद रखेंगे.
17 सितंबर से होगी शुरुआत
लेजेंड्स लीग की शुरुआत 17 सितंबर से होगी लेकिन इससे पहले 16 तारीख को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्सकी टीमों के बीच स्पेशल मैच होगा. यह मुकाबला भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर खेला जाएगा. सौरव गांगुली महाराजा टीम के कप्तान होंगे जबकि ऑएन मॉर्गन वर्ल्ड टीम का नेतृत्व करेंगे. इस मैच में 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. फिर 17 सितंबर से चार टीमों के बीच फ्रेंजाइजी फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान कुल 15 मैच खेले जाएंगे.