टीम इंडिया पर भड़के गावस्कर, कहा- खिलाड़ियों को लग रहा है कि उनके न खेलने से काम चल जाएगा तो उन्हें गुड बाय कह देना चाहिए

टीम इंडिया पर भड़के गावस्कर, कहा- खिलाड़ियों को लग रहा है कि उनके न खेलने से काम चल जाएगा तो उन्हें गुड बाय कह देना चाहिए

नई दिल्ली। टीम इंडिया को पहले टेस्ट और फिर वनडे में साउथ अफ्रीका के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का पूरी तरह सूपड़ा साफ कर दिया. अफ्रीकी टीम को लेकर शुरुआत से ही ये कहा जा रहा था कि भारत के सामने ये टीम कमजोर है लेकिन टीम ने अपनी काबिलियत के दम पर सबको चौंका दिया. इसी को देखते हुए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में टीम इंडिया पर अपनी बात रखी. वहीं गावस्कर ने उन खिलाड़ियों पर भी निशाना साधा जो प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और फिर भी बिना किसी चिंता के खेल रहे हैं.


जो खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहे उन्हें बाहर करो
गावस्कर ने यहां टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों पर हमला बोला जो प्रदर्शन नहीं कर रहे और बिना चिंता के प्लइंग 11 में खेल रहे हैं. गावस्कर ने कहा कि, राहुल द्रविड़ को यहां टीम के खिलाड़ियों से बैठकर बात करने की जरूरत है. लेकिन अगर इसके बाद भी अगर खिलाड़ी कोई गलती करता है और अपने आप में सुधार नहीं करता है तो उसे टीम से बाहर कर देना चाहिए और थैंक्यू वेरी मच बोलकर गुड बाय बोल देना चाहिए.


गावस्कर ने अपने बयान में आगे कहा कि, टीम को वनडे क्रिकेट के लिए अभ्यास करने की जरूरत है. टीम को यहां इस साल वाला टी20 वर्ल्ड कप जीतना होगा. गांगुली और द्रविड़ दोनों को यहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है और ये बताना है कि फैंस को इन खिलाड़ियों से क्या उम्मीदें हैं.