नई दिल्ली. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को आईसीसी ने बंपर सौगात दी है. इसके तहत साल 2022 से लेकर 2031 तक प्रशंसकों को हर साल आईसीसी का कोई न कोई बड़ा टूर्नामेंट देखने को मिलेगा. खेल की सर्वोच्च संस्था ने 2024 से लेकर 2031 तक का कार्यक्रम जारी किया है जिसके तहत हर साल वनडे वर्ल्ड कप से लेकर टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी तक किसी न किसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. जबकि 2022 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना पहले से ही तय है. इस हिसाब से भारत में अगले नौ साल में चार आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाएगा. इनमें दो टूर्नामेंट की पूरी मेजबानी भारत को मिली है जबकि दो टूर्नामेंट संयुक्त मेजबानी में आयोजित किए जाएंगे.
भारत में कब-कब खेले जाएंगे आईसीसी टूर्नामेंट
इसके तहत सबसे पहले भारत में साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. ये टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा और पहली बार ऐसा होगा कि वनडे वर्ल्ड कप का पूरा आयोजन भारत में होगा. इसके बाद आईसीसी के नए कार्यक्रम के अनुसार 2026 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी भारत में होगा. हालांकि इसमें भारत को श्रीलंका के साथ मेजबानी बांटनी होगी. इसका आयोजन फरवरी में होगा. भारत आईसीसी के तीसरे जिस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी वो है चैंपियंस ट्रॉफी. अक्टूबर 2029 में इसका आयोजन पूरी तरह भारतीय जमीन पर होगा. इसके बाद भारत अक्टूबर-नवंबर 2031 में बांग्लादेश के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी करेगा.

