6 गेंद 26 रन के रोचक मुकाबले में सिर्फ तीन रन से हारी मैक्सवेल की टीम, होबार्ट ने जीता नॉकआउट मैच

6 गेंद 26 रन के रोचक मुकाबले में सिर्फ तीन रन से हारी मैक्सवेल की टीम, होबार्ट ने जीता नॉकआउट मैच
बिग बैश लीग के दौरान ग्लेन मैक्सवेल

Story Highlights:

BBL 2025–26 का बारिश से प्रभावित नॉकआउट मुकाबला

होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न स्टार्स को 3 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग (BBL) 2025–26 सीजन के नॉकआउट मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न स्टार्स को हराया. हरिकेंस के तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को आखिरी ओवर में छह गेंदों पर 26 रन बचाने थे. इसके जवाब में हिल्टन कार्टराइट ने दो चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन अंतिम गेंद पर जब छक्के की जरूरत थी तो वह सिर्फ सिंगल ही ले सके. इसके चलते ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स का खिताब जीतने का सपना तीन रन की हार के साथ टूट गया.

मेलबर्न की टीम कैसे हारी?

होबार्ट की पारी के बाद फिर से बारिश आई, जिसके चलते मैच को सात-सात ओवर का कर दिया गया. मेलबर्न को सात ओवर में 85 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में नंबर तीन पर आए जो क्लार्क ने 17 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. वहीं अंत में हिल्टन कार्टराइट ने चार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 15 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.

अंततः होबार्ट हरिकेंस ने अंतिम गेंद पर तीन रन से जीत दर्ज करते हुए न सिर्फ मैच अपने नाम किया, बल्कि चैलेंजर मुकाबले में भी जगह बना ली. अब होबार्ट का सामना 23 जनवरी को फाइनल में जगह बनाने के लिए सिडनी सिक्सर्स से होगा.

ये भी पढ़ें :-