वर्ल्‍ड कप लीग 2 के मुकाबले में मैदान सुखाने के लिए अनोखा तरीका, ग्राउंड स्‍टाफ ने पिच पर लगा दी आग, रद्द करना पड़ा मुकाबला

वर्ल्‍ड कप लीग 2 के मुकाबले में मैदान सुखाने के लिए अनोखा तरीका, ग्राउंड स्‍टाफ ने पिच पर लगा दी आग, रद्द करना पड़ा मुकाबला
पिच को देखते प्‍लेयर्स

Story Highlights:

नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का मैच रद्द.

बारिश के कारण नहीं हो पाया मुकाबला.

क्रिकेट वर्ल्‍ड लीग 2 के मुकाबले के दौरान ग्राउंड स्‍टाफ ने बारिश के बाद पिच सुखाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया, मगर इसके बावजूद वह मैच कराने में सफल नहीं हो पाए. नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के मैच में बारिश बाधा बन गई. बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी होने के बाद किंग सिटी के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड की पिच के एक हिस्से में आग लगा दी गई ताकि पिच को जल्दी सुखाया जा सके. हालांकि कई बार निरीक्षण और कोशिशों के बावजूद अनुपयुक्त पिच और नम आउटफील्ड के कारण मैच रद्द करना पड़ा.

दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में स्थिति

नामीबिया और स्कॉटलैंड पॉइंट टेबल में छठे और तीसरे स्थान पर हैं. गेरहार्ड इरास्मस की अगुआई वाली टीम ने अब तक CWC लीग 2 में आठ मैच जीते हैं और 13 हारे हैं. स्कॉटिश टीम ने 11 जीते हैं और सात हारे हैं. यह स्कॉटलैंड का तीसरा रद्द हुआ मैच था. स्कॉटलैंड का नेट रन रेट कहीं बेहतर (+0.886) है. अमेरिका की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आगे है, क्योंकि उसने अब तक 20 मैच खेले हैं और उसकी जीत का प्रतिशत 70% है. सातवें और आठवें स्थान पर मौजूद नेपाल और यूएई ही ऐसी दो टीमें हैं जिन्होंने अमेरिका से कम मैच खेले हैं (दोनों ने 16-16 मैच खेले हैं).

एशिया कप 2025 से पहले घातक फॉर्म में रिंकू सिंह, छह छक्के से 78 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जिताया संकट में फंसा मैच