गुजरात जायंट्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन के जरिए मजबूत स्क्वॉड तैयार करने की कोशिश की. पिछले दो सीजन से खराब प्रदर्शन कर रही इस फ्रेंचाइज ने वेस्ट इंडीज की डियांड्रा डॉटिन, भारत की सिमरन शेख, इंग्लैंड की डेनियली गिब्सन और प्रकाशिका नाइक को लिया. डॉटिन और सिमरन दोनों के लिए उसने तिजोरी के दरवाजे खोल दिए. वेस्ट इंडीज की धाकड़ ऑलराउंडर के लिए गुजरात ने 1.70 करोड़ रुपये खर्च किए. मुंबई से आने वाली सिमरन के लिए 1.90 करोड़ रुपये का दांव लगाया गया. इससे वह इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई.
अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली गुजरात फ्रेंचाइज ने ऑक्शन से पहले भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को रिलीज कर दिया था. ऐसे में उसने डॉटिन और गिब्सन के जरिए दो ऑलराउंडर लिए. गुजरात के पास पहले से ही बेथ मूनी, फीबी लिचफील्ड और एश्ले गार्डनर जैसी ऑस्ट्रेलियाई स्टार मौजूद हैं. सिमरन पहले भी डब्ल्यूपीएल खेल चुकी है और यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा थी.
गिब्सन और प्रकाशिका पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हैं. गुजरात का दो साल पहले डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में डॉटिन के साथ विवाद हो गया था. फ्रेंचाइज ने ऑक्शन में लेने के बाद फिटनेस के आधार पर विंडीज खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर बताया था. हालांकि डॉटिन ने दावा किया कि वह फिट थी. अब दोनों दो साल बाद फिर से साथ हैं.
गुजरात के हेड कोच माइकल क्लिंगर ने डब्ल्यूपीएल 2025 ऑक्शन के बाद कहा, 'हम उन खिलाड़ियों को पाकर खुश हैं जिन्हें हम चाहते थे. हमारी प्राथमिकता उन खिलाड़ियों को चुनना था जिनके पास प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का वास्तविक मौका रहे. हम डियांड्रा को वापस पाकर उत्साहित हैं. सिमरन शेख टीम के लिए एक और मूल्यवान खिलाड़ी हैं. उसके पास काफी ताकत है और उसकी स्ट्राइक रेट भी तेज है. महिला क्रिकेट में कुछ ही खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं.'
WPL 2025 के लिए गुजरात जायंट्स फुल स्क्वॉड
एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लॉरा वूलवार्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फीबी लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, डियांड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन और प्रकाशिका नाइक.