28 गेंदों में 100 रन! IPL 2025 ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे भारतीय विकेटकीपर का तूफान, T20 इतिहास का ठोका दूसरा सबसे तेज शतक, ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी टूटा

28 गेंदों में 100 रन! IPL 2025 ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे भारतीय विकेटकीपर का तूफान, T20 इतिहास का ठोका दूसरा सबसे तेज शतक, ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी टूटा
उर्विल पटेल

Story Highlights:

उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में सेंचुरी लगाई

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में जिस खिलाड़ी को किसी फ्रेंचाइज ने खरीदा, उसने ऑक्‍शन खत्‍म होने के दो दिन बाद टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है. गुजरात के विकेटकीपर बल्‍लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में बुधवार को त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक लगा दिया. वो सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं.

गुजरात टाइटंस के पूर्व विकेटकीपर ने 28 गेंदों में तूफानी शतक लगाकर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी. गुजरात ने 10.2 ओवर में 156 रन का टारगेट हासिल कर लिया. पटेल 35 गेंदासें पर 113 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्‍होंने 12 छक्‍के और सात चौके लगाए. उनकी स्‍ट्राइक रेट 322.86 की थी.  

टी20 क्रिकेट के शतकवीरों में उनसे बेहतर केवल एस्टोनिया के साहिल चौहान हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक लगाया था. पटेल ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. पंत ने साल 2018 में सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.  

यूसुफ पठान के क्‍लब में शामिल

दिलचस्प बात ये है कि 27 नवंबर 2023 को पटेल ने चंडीगढ़ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए 41 गेंदों में शतक लगाया था, जो 2009-10 में यूसुफ पठान के 40 गेंदों में शतक के बाद किसी भारतीय के बल्‍ले से निकला दूसरा सबसे तेज शतक था. 

उर्विल आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस के स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा थे, मगर आईपीएल 2024 ऑक्‍शन से पहले उन्‍हें गुजरात ने रिलीज कर दिया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन के लिए वो लिस्‍ट में थे, मगर 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें: 

मोहम्‍मद शमी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए कब होंगे ऑस्‍ट्रेलिया रवाना, फिट होकर लौटे तेज गेंदबाज को लेकर क्‍या है BCCI की प्‍लानिंग?

शुभमन गिल पर्थ के बाद क्‍या अब एडिलेड टेस्‍ट से भी होंगे बाहर? भारतीय बल्‍लेबाज की चोट पर आई बड़ी अपडेट

बड़ी खबर: बजरंग पूनिया चार साल के लिए हुए सस्‍पेंड, NADA ने ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पहलवान को दिया तगड़ा झटका