Harbhajan Singh on ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के जाने पर संकट के बादल छाए हुए हैं. टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर जहां अंतिम मुहर भारतीय सरकार लगाएगी. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर जोर कोशिश में जुटा हुआ है कि भारतीय टीम अब उसकी मेजबानी में पाकिस्तान आए. इसके लिए पाकिस्तान ने पूरा खाका भी तैयार कर लिया है. मगर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर सवाल दाग दिया.
हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईएएनएस से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा,
भारतीय टीम पहली बात तो पाकिस्तान क्यों जाए. वहां पर हमारी टीम किसलिए जाए कोई भी मुझे इसका जवाब दे. वहां पर सुरक्षा की दिक्कते हैं, अगर आप देखोगे तो उनके खुद के हालात ऐसे हैं कि वहां पर कुछ न कुछ वारदात होती रहती है. इसलिए वहां जाना मुझे नहीं लगता कि किसी भी तरह से सुरक्षित है. बीसीसीआई ने बिल्कुल सही फैसला किया है और मैं उसके साथ खड़ा हूं. खिलाड़ियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है.
पाकिस्तान का क्या है मास्टर प्लान ?
मालूम हो कि इससे पहले पाकिस्तान के पास साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी थी. लेकिन टीम इंडिया उस समय भी पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई थी और भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे. जिससे एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था. मगर इस बार पाकिस्तान ने प्लान भेजा है कि लाहौर के एक ही मैदान में भारत के सभी मैच कराए जा सकते हैं. इसके लिए वह स्टेडियम के बाहर पांच सितारा होटल भी बना रहा है. जिससे भारतीय टीम को ट्रेवल भी नहीं करना होगा. लेकिन इसके बावजूद अभी तक भारत के जाने पर फैसला नहीं हुआ है और एशिया कप की तरह 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा सकती है.
ये भी पढ़ें :-