हरभजन सिंह पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को उतरे, 11 स्टीमर बोट की डोनेट, 3 एंबुलेंस खरीदी, लाखों रुपये जुटाए

हरभजन सिंह पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को उतरे, 11 स्टीमर बोट की डोनेट, 3 एंबुलेंस खरीदी, लाखों रुपये जुटाए
'थप्पड़कांड' का वीडियो लीक होने पर हरभजन सिंह ने ललित मोदी को सुनाई खरी-खरी (Photo: ITG )

Story Highlights:

हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद हैं.

हरभजन सिंह ने जो नाव खरीदी हैं उनकी कीमत 4.5 से 5.5 लाख बताई जाती है.

बाढ़ से जूझ रहे पंजाब में लोगों की मदद के लिए भारत के पूर्व स्पिनर और राज्य सभा सांसद हरभजन सिंह आगे आए हैं. उन्होंने नावें और एंबुलेंस खरीदने के साथ ही निजी स्तर पर फंड भी जुटाया है जिससे बढ़ा प्रभावितों की मदद की जा सके. हरभजन ने सांसद निधि से राहत कार्यों के लिए आठ स्टीमर बोट खरीदने की मंजूरी दी. साथ ही तीन बोट अपने संसाधनों के जरिए खरीदी हैं.

𝗔𝘀𝗶𝗮 𝗰𝘂𝗽 2025: भारतीय टीम का एशिया कप में खेल रही टीमों के खिलाफ कैसा है जीत-हार का रिकॉर्ड, इस देश के सामने है बुरा हाल

पंजाब पिछले कुछ सप्ताह से बाढ़ से जूझ रही है. भारी मानसूनी बारिश और नदियों में उफान के चलते कई शहर और गांव जलभराव से जूझ रहे हैं. इसकी वजह से जान माल की काफी हानि हुई. फसलें तबाह हो चुकी हैं और बड़ी संख्या में पशुधन नष्ट हो गया. हजारों लोगों को घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर होना पड़ा है. सरकार और सहायता समूह राहत कार्यों में लगे हुए हैं.

हरभजन ने लोगों की मदद के लिए अपने दोस्तों और शुभचिंतकों से भी संपर्क किया है. सूत्र ने बताया कि एक संगठन ने हरभजन के निवेदन पर 30 लाख रुपये का दान किया है. भज्जी के दो दोस्तों ने 12 व छह लाख रुपये का दान किया. अभी तक कुल 50 लाख रुपये जुटाए जा चुके हैं और दान किए गए. प्रभावित परिवारों तक खाना और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं.