हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड महीका की गलत फोटो लेने से पैपराजी पर भड़के, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा- तुम लोगों ने लाइन क्रॉस कर दी

हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड महीका की गलत फोटो लेने से पैपराजी पर भड़के, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा- तुम लोगों ने लाइन क्रॉस कर दी
हार्दिक पंड्या और उनकी गर्लफ्रेंड

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है

पंड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड की गलत तस्वीर के लिए पैपराजी को ट्रोल किया है

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पैपराजी पर भड़के हैं. हार्दिक पंड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड महीका की गलत तरीके से फोटो लेने पर भड़ास निकाली है. ऑलराउंडर ने कहा कि, किसी की प्राइवेसी की आपको इज्जत करनी चाहिए. महीका की ये फोटो उस वक्त वायरल हुई जब वो मुंबई के रेस्तरां से बाहर निकल रहीं थीं. पैपराजी उस दौरान सीढ़ी के नीचे थे और महीका ऊपर से नीचे ऊतर रहीं थीं.

पंड्या ने कहा कि, लोगों की नजरों के सामने आपको ध्यान से रहना होता है. लेकिन ये मेरी जिंदगी का हिस्सा है जिसे मैंने चुना है. लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसने लाइन क्रॉस कर दिया. महीका बांद्रा के रेस्तरां से नीचे उतर रहीं थीं. उस दौरान वो सीढ़ीं पर थीं. लेकिन जिस तरह से वो नीचे ऊतर रहीं थीं, पैपराजी को उस एंगल से उनकी फोटो नहीं लेनी चाहिए थी. किसी भी महिला का फोटो इस तरह नहीं लेना चाहिए. प्राइवेट चीज को आपने बेहद घटिया बना दिया.

इंसानियत बचाकर रखें

पंड्या ने आगे कहा कि, ये हेडलाइन्स को लेकर नहीं है, या फिर किसने क्लिक की. हमें महिला की गरिमा का सम्मान करना चाहिए. मीडिया के भाईयों को कहना चाहता हूं जो दिन रात मेहनत करते हैं. आपकी मेहनत को मेरा सलाम है और मैं हमेशा आपका साथ देता हूं. लेकिन इस बार आपको थोड़ा दिमाग लगाना था. हर चीज कैप्चर नहीं करनी चाहिए. हर एंगल नहीं लेना चाहिए. थोड़ी सी इंसानियत बचाकर रखें.

बता दें कि सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, फैंस के बीच जंग होने लगी. कई फैंस ने इसे गलत बताया. वहीं कुछ ने यहां तक कहा कि महीका को इस तरह के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.