भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल खेलने की तैयारी कर रही है. 19 नवंबर को दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खिताबी टक्कर होगी. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कम से कम 2 महीने और मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. उन्हें कम से कम 2 महीने और मैदान से बाहर रहना होगा.
टखने में लगी थी चोट
पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज लिटन दास का शॉट रोकने की कोशिश में अपना बैलेंस गंवा बैठे थे, जिससे उनके टखने में चोट लग गई थी. उनका अपने पैरों पर खड़ा होना मुश्किल हो गया था. इसके बाद वो रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी गए थे और इसके बाद वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. दो सप्ताह पहले पंड्या को ताकत के साथ नेट्स में गेंदबाजी के लिए कहा गया था. कंडिशनिंग कोच ने उन्हें धीरे धीरे स्पीड बढ़ाने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें: