पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद अब टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार दूसरे टी20 में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इससे टीम पांच मैच की सीरीज में 2-0 से पीछे हो गई. आगा सलमान की कप्तानी में नए खिलाड़ियों के साथ खेल रही पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड की बी टीम को टक्कर भी नहीं दे पा रही. पिछले दो महीनों में पाकिस्तान को कीवी टीम से लगातार पांचवीं हार मिली है. उसे इस सीरीज से पहले ट्राई सीरीज के तीन मैचों और चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था.
इन नतीजों के बाद अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने माना कि उनके देश की क्रिकेट में गिरावट आई है. उन्होंने साथ ही कहा कि लोग पाकिस्तान की हार का इंतजार करते हैं. उन्होंने डनेडिन में दूसरे टी20 में पराजय के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी क्रिकेट में गिरावट आई है. लेकिन हम लोग एक टीम बना रहे हैं और कॉम्बिनेशन आजमा रहे हैं और टॉप लेवल पर जैसी क्रिकेट चाहिए वैसी खेलने की कोशिश कर रहे हैं. हम अलग-अलग चीजों की कोशिश कर रहे हैं और जब हम कोशिश करते हैं तो नाकामी भी मिलेगी लेकिन हम सीखेंगे. और फिर एक दिन आएगा जब आप पाकिस्तान टीम की ओर से अच्छा क्रिकेट देखेंगे.'
हारिस रऊफ आलोचकों पर बरसे
हारिस ने आलोचकों को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है तो उन्हें खेलने का मौका दो. उन्होंने कहा, 'आप आलोचना की बात कर रहे हैं, मुझे लगता है कि पाकिस्तान में यह आम बात हो गई. ये नए खिलाड़ी हैं. आप किसी भी जगह जाइए, दुनिया की किसी टीम को देखिए, वे युवाओं को पूरी आजादी देते हैं. अगर वे युवाओं को मौके देते हैं तो वे यह तय करते हैं कि उन्हें 10-15 मुकाबले मिले. इसी तरह से वे खिलाड़ी बनते हैं. जो भी इंटरनेशनल क्रिकेट में आता है वह संघर्ष करता हैं. आप आलोचना की बात करते हैं तो यह एक नियम बन गया है. हर कोई बैठकर पाकिस्तान टीम के हारने का इंतजार करता है जिससे कि वे बात कर सकें. उनके ओपिनियन हैं लेकिन टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें