पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस राउफ़ का मेन्स हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान सरेआम मजाक बन गया. एक फैन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच को याद दिलाते हुए उनकी फजीहत कर दी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में हारिस रऊफ के खिलाफ 2 छक्के लगाकर विराट कोहली ने पासा पलटकर रख दिया था. उस एक ओवर में भारतीय टीम ने हारा हुआ मैच भी अपने नाम कर लिया था. जिसके बाद रऊफ से फैन ने पूछा कि मेलबर्न अभी भी याद आता है? अब इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा.
हारिस रऊफ की फजीहत
हारिस राउफ इन दिनों मेन्स हंड्रेड 2024 में वेल्श फायर की ओर से खेल रहे हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल ही में लंदन स्पिरिट के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. राउफ ने 17 गेंदों पर 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे. अब इस मैच से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हारिस राउफ को मेन्स हंड्रेड टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान बाउंड्री लाइन के पास खड़े देखा जा सकता है. जहां पर एक फैन उनका मजाक उड़ाना शुरू कर देता है. फैन ने रऊफ से पूछा,
'मेलबर्न अभी भी याद आता है? विराट के 2 छक्के'
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. कोहली ने 53 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए थे. कोहली ने 19वें ओवर में जब भारत को 28 रन की दरकार थी तब हारिस राउफ की गेंद पर दो महत्वपूर्ण छक्के लगाए थे. जिससे भारत ने आखिरी गेंद पर 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें