इंग्लैंड के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान कान के पीछे च्युइंग गम चिपकाया और फिर वापस मुंह में चबा लिया. ब्रूक के इस अजीब तरीके का वीडियो अब सामने आया है. दरअसल ओवल टेस्ट के चौथे ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पानी पीते समय उन्होंने ऐसा किया. ओवल में भारत से मैच छीनने की कोशिश में शतक लगाने वाले ब्रूक ने ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अपनी पारी फिर से शुरू करने से पहले पानी पीने के समय मुंह से च्युइंग गम निकालकर कान के पीछे रख लिया. रवि शास्त्री और रिकी पॉन्टिंग ने ब्रूक की अनोखे तरीके को पकड़ा.
ये नया है, रिकी. ये तो पक्का उसके कान का नहीं है. ये कान पर लगी उनकी च्युइंग गम है.
तभी पॉन्टिंग बीच में बोले-
हां, पहले कभी नहीं देखा. जरूर, उनके पास कहीं और भी कुछ च्युइंग गम होंगे, जो उन्होंने बाकी दिन के लिए बचाकर रखा होगा.
फिर शास्त्री ने कहा-
उन्होंने पानी पी लिया है. वो (च्युइंग गम) उनके मुह में वापस चला गया है. लो बाहर आया, अंदर गया. अब फिर से चबाने का समय है.