हैरी ब्रूक को नाइट क्लब के बाउंसर ने मारा मुक्का, लगा 36 लाख से ज्यादा का जुर्माना, जा सकती है वनडे कप्तानी

हैरी ब्रूक को नाइट क्लब के बाउंसर ने मारा मुक्का, लगा 36 लाख से ज्यादा का जुर्माना, जा सकती है वनडे कप्तानी
ट्रेनिंग सेशन के दौरान हैरी ब्रूक

Story Highlights:

हैरी ब्रूक फिलहाल सुर्खियों में हैं

ब्रूक ने न्यूजीलैंड में नाइट क्लब में बाउंसर से मारपीट की

इंग्लैंड के उप- कप्तान हैरी ब्रूक की व्हाइट बॉल कप्तानी खतरे में है. ब्रूक को एक नाइट क्लब में बाउंसर के साथ मारपीट करते पाया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से ठीक एक दिन पहले नाइटक्लब में शराब पीने के दौरान कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद ये मामला सामने आया. टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है. ये मामला 1 नवंबर का है जब इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी और एशेज के लिए तैयारी कर रही थी. ब्रूक उस दौरान टीम के उप कप्तान थे. ऐसे में सिक्योरिटी स्टाफ ने उन्हें नाइट क्लब में घुसने से मना कर दिया क्योंकि वो शराब के नशे में थे. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और मारपीट भी हुई. लेकिन ब्रूक को चोट नहीं आई.

बता दें कि इस दौरान ब्रूक जैकब बैथल और गस एटकिंसन के साथ थे. लेकिन जब सिक्योरिटी स्टाफ के साथ पंगा हुआ तब वो अकेले थे. ब्रूक ने टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दे दी है कि कोई भी थर्ड पार्टी शिकायत नहीं हुई है और सबकुछ उनके पाले में है.

बता दें कि ब्रूक ने मैनेजमेंट को खुद इसकी जानकारी दी और कहा कि, इस मामले में कोई थर्ड पार्टी शिकायत नहीं हुई. लेकिन इस दौरान ब्रूक बाल बाल बचे. यहां ब्रूक चोटिल भी हो सकते थे. इस मामले के बाद अगले दिन ब्रूक मैच में फ्लॉप रहे. ब्रूक न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए. और कोई बैटर भी कुछ खास नहीं कर पाया और 5 विकेट सिर्फ 32 रन पर गिर गए. इसका नतीजा ये रहा कि न्यूजीलैंड ने दो विकेट से मुकाबला जीत लिया.

लगातार विवादों में इंग्लैंड की टीम

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ी लगातार विवादों में है. इंग्लैंड की टीम एशेज दौरे पर भी सुर्खियों में थी. ऑफ फील्ड कई खिलाड़ियों ने शराब का सेवन किया लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन बेहद ढीला रहा. इसके चलते कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को निशाना बनाया.