'उसके 5 शतक पहले ही हैं, धोनी ने 90 टेस्ट में 4 ठोके थे', रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी चेतावनी

'उसके 5 शतक पहले ही हैं, धोनी ने 90 टेस्ट में 4 ठोके थे', रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी चेतावनी
ब्रॉडकास्टिंग के दौरान रिकी पोंटिंग, टीम मीटिंग में विराट और पंत

Highlights:

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी हैपोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को पंत को सीरियस लेना होगा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को विजेता बताया है और कहा है कि इस खिलाड़ी ने बेहद कम समय में जो किया है वो इस खिलाड़ी की महानता को दर्शाता है. 26 साल के पंत ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की कर ली है. पिछले साल ही एक्सीडेंट के बाद पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की थी. भारतीय टीम को इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना जो बॉर्डर गावस्कर सीरीज है. ऐसे में पंत ही वो खिलाड़ी होंगे जो टेस्ट सीरीज जीत को हैट्रिक में बदल सकते हैं.

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी

 

पंत मैदान पर अक्सर मजाकिया अंदाज में रहते हैं. लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वो बेहद सीरियस रहते हैं. ऐसे में पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ये चेतावनी दी है कि पंत अगर मजाक करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं आप उन्हें हल्के में लें. वो अपने खेल में काफी ज्यादा सीरियस हैं. पंत को हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की टीम में रखा गया था. ऐसे में पंत ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 61 रन ठोके थे. पंत को इस दौरान कुलदीप यादव के साथ भी बहस करते देखा गया.

बता दें कि पंत ने पिछली बार भारत को 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने सिडनी में 97 रन ठोके थे और मैच को ड्रॉ करवाया था. इसके अलावा उन्होंने ब्रिसबेन में भी 89 रन ठोके थे. इसके अलावा 2018-19 के बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पंत ने 118 रन ठोके थे. 33 टेस्ट में पंत ने 43.67 की औसत के साथ कुल 2271 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक हैं जिसमें 4 शतक उन्होंने सेना देशों में ठोका है.

 

चोट के बाद पंत की वापसी

 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच ने आगे कहा कि पंत ने जिस तरह से रिकवर किया वो कमाल है. उनका कमबैक कमाल का रहा है. मुझे नहीं लग रहा था कि वो साल 2024 का आईपीएल खेल पाएंगे लेकिन वो खेल गए. 12 महीने पहले उन्होंने कहा था कि मेरे बारे में चिंता मत करना. मैं ये गारंटी देता हूं तो मैं आईपीएल में आऊंगा. और उन्होंने ये कर दिखाया.

 

ये भी पढ़ें :- 

'पाकिस्तान को हम फिर से हराएंगे', अमेरिका के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने ही बाबर आजम की टीम को चेताया, दिया ये बेबाक बयान

AFG vs NZ Test: ग्रेटर नोएडा के लिए अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मुश्किल, ICC लगाएगा बैन! जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट से होगा फैसला
माइकल वॉन ने इंग्लैंड पर जड़ा टेस्ट क्रिकेट की बेकद्री का आरोप, डांट लगाकर बोले- इंडिया के सामने ऐसे खेलोगे तो…