साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज ने बाबर आजम की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक, कहा- उन्‍हें समझाना मुश्किल होता है

साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज ने बाबर आजम की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक, कहा- उन्‍हें समझाना मुश्किल होता है
बाबर आजम

Highlights:

हर्शल गिब्‍स का बाबर आजम की अंग्रेजी को लेकर बड़ा बयान.

गिब्‍स का कहना है कि बाबर को समझाना मुश्किल होता है.

उनकी अंग्रेजी अच्‍छी नहीं है.

पाकिस्‍तान के स्‍टार बल्‍लेबाज बाबर आजम की अंग्रेजी को लेकर साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज हर्शल गिब्‍स ने उनका मजाक उड़ाया. गिब्‍स का कहना है कि बाबर को समझाना मुश्किल होता है, क्‍योंकि उनकी अंग्रेजी अच्‍छी नहीं है. गिब्‍स ने पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज के फाइनल से पहले पाकिस्‍तानी टीम की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट किया. साउथ अफ्रीका की टीम भी इस सीरीज का हिस्‍सा थी, मगर साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई. सीरीज के फाइनल से पहले गिब्‍स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्‍तानी टीम के शानदार रन चेज की तारीफ करते हुए कहा- 

पाकिस्‍तान ने शानदार तरीके से टार्गेट हासिल किया. लक्ष्‍य जब बड़ा होता है तो यह अच्‍छा लगता है. 


उनके इस पोस्‍ट पर एक यूजर ने गिब्‍स से बाबर को सलाह देने के बार कहा. यूजर ने कहा-

बाबर आजम को कुछ सुझाव देने के बारे में क्या ख्याल है, जैसा आपने 2021-2022 में कराची किंग्स के साथ PSL के दौरान दिए थे? मुझे लगता है कि इस बार वह आपके दखलअंदाजी से इनकार नहीं करेंगे.

इसके जवाब में गिब्‍स ने जवाब देते हुए पोस्‍ट करके कहा- 

बाबर के साथ भाषा की समस्‍या है. जैसा कि आप जानते हैं कि उनकी अंग्रेजी ज्‍यादा अच्‍छी नहीं है. इसीलिए उन्‍हें अपनी बात समझाना मुश्किल होता है.  


पाकिस्‍तान ने ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया था. साउथ अफ्रीका ने 353 रन का टार्गेट दिया था, जिसे मोहम्‍मद रिजवान की टीम ने छह गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.रिजवान और सलमान आगा दोनों ने सेंचुरी लगाई. इस सीरीज पाकिस्‍तान की शुरुआत न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ हुई थी, मगर अपने दूसरे मैच में पाकिस्‍तान टीम ने कमाल का खेल दिखाया और रिकॉर्ड टार्गेट  हासिल करके फाइनल में जगह बना ली. 

ये भी पढ़ें: -

जसप्रीत बुमराह के बाद एक और तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, इस युवा खिलाड़ी की हुई टीम में सरप्राइज एंट्री

IPL 2025 सीजन से पहले फैंस को तगड़ा झटका! फ्री में नहीं देख सकेंगे एक भी मैच, जियो-स्टार मर्जर से चुकाने होंगे इतने रुपये

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह की NCA से पहली तस्वीर आई सामने, रिकवरी के लिए इस तरह कर रहे हैं मेहनत