14 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 की मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस युवा बल्लेबाज को दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइज क्रिकेट लीग में सात मैच खेलने का मौका मिला. बिहार के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इन सात मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 252 रन बनाए. इस साल IPL में उनका स्ट्राइक रेट 206.55 रहा, और उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के जरिए IPL इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा.
शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब पॉडकास्ट में वैभव के बारे में बात करते हुए रायडू ने युवा खिलाड़ी को कुछ कीमती सलाह दी. उन्होंने कहा, “उसकी बल्लेबाजी की स्पीड कमाल की है. जिस तरह का ‘व्हिप’ वह अपने शॉट्स में लाता है. उम्मीद है कि कोई इसे बदलेगा नहीं. उसे और बेहतर होना चाहिए. ब्रायन लारा जैसे किसी दिग्गज से बात कर सकता है. लारा का भी वैसा ही बैट लिफ्ट था. वह सीख सकता है कि डिफेंसिव खेल में या हल्के हाथों से खेलते वक्त बल्ले की स्पीड को कैसे कंट्रोल करना है. अगर वह यह सीख ले, तो वह एक तगड़ा टैलेंट बन जाएगा.”
उसे किसी की ज्यादा नहीं सुननी चाहिए
रायडू ने आगे कहा, “उसे बस एक बात पर ध्यान देना है. किसी की ज्यादा सुननी नहीं चाहिए. लोगों की बातों पर ध्यान मत दो, बस अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखो. कोच के लिए भी यह जरूरी है कि उसे ज्यादा ज्ञान न दें. उसे अपने हाल पर छोड़ दो.”
रायडू ने कहा कि, वह एक अलग टैलेंट है. उसे सही तरीके से संभालना और मार्गदर्शन करना होगा. वह खुशकिस्मत है कि राहुल द्रविड़ भाई उसके साथ हैं. राहुल भाई उसका ख्याल रखेंगे.” बता दें कि वैभव ने अब तक पांच फर्स्ट क्लास और छह लिस्ट-ए मैच खेले हैं, अब भारत अंडर-19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर आएंगे. वह तीन यूथ वनडे और दो यूथ टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. यह विदेशी दौरा 21 सितंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगा.