विराट कोहली ने साल 2019 में ही कर दी थी टीम इंडिया को लेकर भविष्यवाणी, अब रिव्यू मीटिंग में लगी मुहर

विराट कोहली ने साल 2019 में ही कर दी थी टीम इंडिया को लेकर भविष्यवाणी, अब रिव्यू मीटिंग में लगी मुहर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2019 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को लेकर कहा था कि उन्हें आईपीएल के दौरान अपना वर्कलोड खुद की मैनेज करना होगा. ऐसे में इन सबके बीच बीसीसीआई ने भी रिव्यू मीटिंग में विराट की इस बार पर मुहर लगा दी है. रविवार को हुई मीटिंग में कहा गया कि खिलाड़ियों के लिए सबसे मुश्किल वर्कलोड को मैनेज करना है.  पिछले कुछ सालों से शेड्यूल काफी टाइट है. ऐसे में बोर्ड ने ये फैसला लिया था कि कुछ सीरीज में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.

कोहली की बात हुई सच
लेकिन इस प्रोसेस से टीम को ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा और खिलाड़ियों ने कई अहम सीरीज मिस की. वहीं इन खिलाड़ियों ने ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट भी नहीं खेला जिसका नतीजा ये रहा कि, टीम एक भी बड़ी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. ऐसे में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि, नेशनल क्रिकेट अकादमी यहां आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ काम करेगी और भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देगी.

 

 

 

बोर्ड ने जैसे ही बोर्ड ये फैसला लिया कि खिलाड़ियों के लिए वर्कलोड को मैनेज करना जरूरी है तो इसपर फैंस को विराट कोहली की पुरानी बात याद आ गई. कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप से पहले कहा था कि,  खिलाड़ियों के साथ वर्कलोड को मैनेज करने को लेकर बातचीत हुई है. वहीं फ्रेंचाइजी को भी खिलाड़ियों को अपने फिजियो से संपर्क में रहने के लिए कह दिया गया था.

 

विराट का पुराना बयान

विराट ने कहा था कि, वर्ल्ड कप के दौरान हम वर्कलोड मैनेज करेंगे. वहीं ये भी देखेंगे कि किस खिलाड़ी को आराम दिया जाए. क्योंकि हर 4 साल में वर्ल्ड कप होता है और हर साल आईपीएल होता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमारा ध्यान आईपीएल पर नहीं होगा. हमें बैलेंस के साथ काम करना होगा और स्मार्ट फैसले लेने होंगे.  किसी भी खिलाड़ी को कुछ करने के लिए फोर्स नहीं किया जाएगा. क्योंकि कोई भी वर्ल्ड कप मिस नहीं करना चाहता और टीम के लिए अच्छा बैलेंस रखना चाहता है. ऐसे में अब फैंस कोहली की पुरानी बात को ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं.