नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के फिलहाल बेहद बुरे दिन चल रहे हैं. टीम से कामयाबी दिन ब दिन दूर भागती जा रही है. एशेज सीरीज में 4-0 से हारने के बाद इंग्लैंड को एक और झटका लगा है. टीम को उम्मीद थी कि टेस्ट क्रिकेट के बाद टी20 में वो कुछ अलग करेंगे लेकिन यहां वेस्टइंडीज दौरे के पहले टी20 मैच में ही टीम को बड़ा झटका लगा. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे. इंग्लैंड की तरफ से टॉप स्कोरर क्रिस जॉर्डन टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 28 रन बनाए. इसके अलावा एक भी बल्लेबाज इससे ऊपर रन नहीं बना पाए और न ही वेस्टइंडीज अटैक का सही तरीके से सामना कर पाया.
होल्डर का कमाल
बारबाडोस में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. तेज गेंदबाज जेसन होल्डर शुरूआत में ही विकेट चटकाकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे. होल्डर ने 3.4 ओवरों में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसमे एक मेडन ओवर भी शामिल था. वहीं शेल्डन कॉट्रेल ने भी 3 विकेट झटके. इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर में कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 17 और जेम्स विन्स ने 14 रन बनाए. फिर निचले क्रम में क्रिस जॉर्डन 28 रन और आदिल राशिद 22 रन बनाकर आठवें विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.
103 रनों पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम 19.04वें ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 104 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने एक विकेट विकेट गंवाकर टारगेट को चेज कर लिया. ब्रेंडन किंग ने अर्धशतक जड़कर वेस्टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में आसान जीत दिलाई. ब्रैंडन किंग ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली. वहीं शाय होप 20 और निकोलस पूरन ने 27 रन बनाए. अब 5 टी20 सीरीज का अगला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.