शुभमन गिल ने गौतम गंभीर से बातचीत के बाद कैसे खेली अपने टेस्‍ट करियर की सबसे शानदार पारी? खुद किया बड़ा खुलासा

शुभमन गिल ने गौतम गंभीर से बातचीत के बाद कैसे खेली अपने टेस्‍ट करियर की सबसे शानदार पारी? खुद किया बड़ा खुलासा
तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन अपनी पारी में शॉट लगाते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने मुंबई टेस्‍ट में 90 रन बनाए

शुभमन ने अपनी बेस्‍ट टेस्‍ट पारी बताया

शुभमन गिल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट के दूसरे दिन 146 गेंदों पर 90 रन बनाए. जिसे उन्‍होंने अपनी बेहतरीन टेस्‍ट पारी में से एक बताया. भारतीय बल्लेबाज को पहले सेशन में 45 रन पर जीवनदान मिला. सब्सटीट्यूट मार्क चैपमैन ने डीप से दौड़ते हुए उनका आसान कैच छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अपना सातवां टेस्ट अर्धशतक लगाया. 

हां, निश्चित रूप से ये टेस्ट क्रिकेट में मेरी सबसे अच्छी पारियों में से एक है. इस टेस्ट से पहले ये उन क्षेत्रों पर काम करने के बारे में था, जिन पर मैंने इंग्लैंड सीरीज से पहले काम किया था. 

गिल ने आगे कहा- 

उस सीरीज में मैं स्पिनरों के खिलाफ अपनी बेस्‍ट बल्लेबाजी कर रहा था और उसी मानसिकता में वापस जाने और स्पिनरों को खेलते समय मेरी स्थिति क्या थी, यही मैं इस मैच से पहले प्रैक्टिस में दोहराने की कोशिश कर रहा था. कोच के साथ बातचीत बस इसे फिर से दोहराने के बारे में थी कि स्पिनरों को अच्छी तरह से किस तरह खेला जाए. 

गिल ने दूसरे दिन की शुरुआत में दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करते समय स्पष्ट मानसिकता को अहमियत देते हुए कहा- 

मैं खेल का मजा लेने की कोशिश कर रहा था. मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है और मैं यही सोच रहा था कि वहां जाकर देर तक बल्लेबाजी करूं. 

ये भी पढ़ें-