मयंक यादव-नीतीश रेड्डी के डेब्यू ने इन दो IPL फ्रेंचाइज को दे दिया सिरदर्द, जानिए कैसे ऑक्शन से पहले हो गया घाटा

मयंक यादव-नीतीश रेड्डी के डेब्यू ने इन दो IPL फ्रेंचाइज को दे दिया सिरदर्द, जानिए कैसे ऑक्शन से पहले हो गया घाटा

Highlights:

लखनऊ ने मयंक यादव और हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर जोड़ा था.

मयंक यादव ने डेब्यू में एक विकेट चटकाया और मेडन ओवर के साथ करियर शुरू किया.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के जरिए भारत की ओर से मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया. दोनों इस दौरान असर डालने में कामयाब रहे. मयंक ने चार ओवर फेंके और 21 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने मेडन ओवर के साथ करियर का आगाज किया. नीतीश ने इस मुकाबले में दो ओवर डाले और 17 रन दिए. बैटिंग में उन्होंने 15 गेंद खेली और एक छक्के के साथ 16 रन बनाए. लेकिन मयंक और नीतीश के इंटरनेशनल डेब्यू ने दो आईपीएल फ्रेंचाइज के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. आईपीएल ऑक्शन से हुए इस घटनाक्रम के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को अब आगामी सीजन से पहले ज्यादा रकम मिलना तय है. जानिए यह कैसे होगा और क्यों इनकी फ्रेंचाइज के लिए यह बुरी खबर है.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियम जारी किए थे. इसके तहत फ्रेंचाइज रिटेंशन और राइट टू मैच के जरिए अधिकतम छह खिलाड़ियों को अपने साथ रख सकती है. रिटेंशन के दौरान फ्रेंचाइज को एक अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करने की छूट दी गई थी. इस कैटेगरी के खिलाड़ी के बरकरार रखने पर फ्रेंचाइज को चार करोड़ रुपये खर्च करने होते. गवर्निंग काउंसिल की ओर से कहा गया था कि 31 अक्टूबर तक अगर किसी खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर में डेब्यू हो जाता है तो वह अनकैप्ड नहीं रहेगा. हालांकि इस समयसीमा के बाद डेब्यू करने पर वह अनकैप्ड ही माना जाएगा. 

मयंक-नीतीश को रिटेन किया तो कितने पैसे मिलेंगे?

 

मयंक और नीतीश दोनों ने 7 अक्टूबर को इंटरनेशनल डेब्यू किया जो 31 अक्टूबर की डेडलाइन से पहले आती है. इस लिहाज से अब दोनों कैप्ड खिलाड़ी हो गए. अब लखनऊ सुपर जायंट्स मयंक और सनराइजर्स हैदराबाद नीतीश को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन नहीं कर पाएंगी. इन दोनों को रखने के लिए इन्हें चार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे. इसका मतलब है कि इन्हें रिटेंशन में 18, 14 या 11 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. अगर दोनों रिलीज किए जाते हैं और ऑक्शन में जाते हैं तब मामला अलग होगा. वहां पर इनकी फ्रेंचाइज के पास राइट टू मैच के जरिए इन्हें फिर से जोड़ने का मौका होगा लेकिन यह तय नहीं है कि ऑक्शन में इन पर कितनी बोली लगती है.

मयंक-नीतीश को पिछले IPL ऑक्शन में कितने पैसे मिले थे?

 

लखनऊ ने मयंक और हैदराबाद ने नीतीश को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर जोड़ा था. दोनों ने पिछले आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया और भविष्य के लिए अपार संभावनाएं दर्शाई थी. यही वजह रही कि इन्हें टीम इंडिया में मौका मिला और अब ये दोनों कैप्ड हो गए.