IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में धमाके के बाद नितीश-रिंकू ने बैटिंग का खोला बड़ा राज, बताया किस मंत्र से पलटी बाजी

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में धमाके के बाद नितीश-रिंकू ने बैटिंग का खोला बड़ा राज, बताया किस मंत्र से पलटी बाजी
नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह

Highlights:

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से धोया

IND vs BAN : नितीश और रिंकू ने बैटिंग का खोला बड़ा राज

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी का बल्ला जमकर गरजा. दिल्ली के मैदान में नितीश ने जहां 34 गेंदों में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 74 रन की पारी खेली. जबकि रिंकू सिंह ने भी 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 53 रन बनाए. इन दोनों की पारियों से टीम इंडिया ने दिल्ली के मैदान में पहले खेलते हुए 221 रन बनाए. जबकि इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी और उसे भारत के सामने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी 86 रन की हार मिली. इस तरह धमाकेदार जीत के बाद अब रिंकू और नितीश ने मिलकर बताया कि किस मंत्र के चलते उन दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. 


नितीश और रिंकू ने खोला सीक्रेट 


दरअसल, दिल्ली के मैदान में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा और उसके 41 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नितीश और रिंकू के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई. अब बीसीसीआई टीवी में बातचीत के दौरान नितीश ने कहा, 

वो (रिंकू सिंह) मुझे कह रहा था कि बेबी इट्स गॉड्स प्लान (It's God's Plan). हम बस इस पर ही भरोसा कर रहे थे और गेंद को हिट करते जा रहे थे. 

वहीं रिंकू सिंह ने आगे कहा, 

हम अपनी बल्लेबाजी को एंजॉय कर रहे थे और मैं बस यही बोल रहा था कि गॉड्स प्लान भइया, बस मारते जाओ आप और बाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ दो. नितीश भइया ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और उनका सिर्फ दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था तो देखकर मजा आ गया. 

 

टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा 


वहीं मैच की बात करें तो भारत ने नितीश और रिंकू सिंह के धमाके से दिल्ली के मैदान पर 221 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और उनकी टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी. जबकि भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट नितीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने झटके. इसके साथ ही अब टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है. आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.