विराट कोहली का भतीजा बल्‍लेबाज की बजाय कैसे बना लेग स्पिनर? आर्यवीर ने खुद खोला राज, कहा- युजवेंद्र चहल के...

विराट कोहली का भतीजा बल्‍लेबाज की बजाय कैसे बना लेग स्पिनर? आर्यवीर ने खुद खोला राज, कहा- युजवेंद्र चहल के...
विराट कोहली और आर्यवीर

Story Highlights:

विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर को दिल्‍ली प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज ने खरीदा था.

आर्यवीर कोहली लेग स्पिनर हैं.

विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर ने दिल्‍ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 में हर किसी का ध्‍यान खींचा. आर्यवरी को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने एक लाख रुपये में खरीदा था. आर्यवीर अपनी लेग स्पिन को लेकर चर्चा में रहे. उन्‍होंने अपने चाचा की तरह बल्‍लेबाजी की बजाय लेग स्पिन को चुना. उन्‍होंने अब खुद इसके पीछे की वजह बताई.

मैं शुरू से ही लेग स्पिन गेंदबाजी करता था. मुझे लेग स्पिन पसंद थी और मैंने वही करना शुरू कर दिया. मैंने युजवेंद्र चहल और शेन वार्न के कई वीडियो देखे. इस तरह मैं लेग स्पिनर बना.

साउथ दिल्ली की टीम में चुने जाने के बावजूद आर्यवीर एक भी मैच में नहीं खेले. हेड कोच सरनदीप सिंह ने उनके अनुशासन और कार्यशैली की प्रशंसा की. एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था- 

मैं आर्यवीर के साथ काम कर रहा हूं, लेकिन मैं उसके सरनेम के बारे में नहीं सोचता. वह एक अच्छा लड़के हैं, नेट्स में बहुत कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं. दरअसल वह ट्रेनिंग के लिए जल्दी आ जाते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह जीन उन्‍हें विरासत में मिली है. अभी वह बहुत छोटे हैं, लेकिन अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं. जब भी उनका समय आएगा, वह जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. मैं निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.

विराट कोहली की बात करें तो वह पहले ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. वनडे में उनकी वापसी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने हाल में फिटनेस टेस्ट भी दिया.

'किसी से कुछ भी नहीं चाहिए और मैं जब तक...', भारत की कप्‍तानी करने को लेकर शुभमन गिल ने क्‍यों कही ऐसी बात?