16 साल का भारतीय गेंदबाज कहर बनकर टूटा, 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 7 बल्लेबाजों का किया शिकार

16 साल का भारतीय गेंदबाज कहर बनकर टूटा, 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 7 बल्लेबाजों का किया शिकार
टेस्ट क्रिकेट बॉल

Highlights:

असम के कप्तान ने विजय मर्चेंट में कमाल कर दिया

ऋत्विक ने अकेले 7 विकेट ले डाले

मणिपुर की पूरी टीम 56 रन पर ढेर हो गई.

असम के कप्तान ऋत्विक धर ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024 के दौरान मणिपुर के खिलाफ मैच में कमाल कर दिया. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर ही 7 विकेट लेकर बवाल काट दिया. ऋत्विक स्पिनर हैं और उन्होंने अपनी फिरकी में मणिपुर के बल्लेबाजों को पूरी तरह फंसा लिया. असम ने पहली पारी में 205 रन बनाए, जिसमें बीर ओनिकेत प्रसाद ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, जिसके बाद शर्विन दास ने 41 रन बनाए. ऐसे में असम की टीम 45.3 ओवरों में 205 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में मणिपुर अच्छी शुरुआत पाने में विफल रहा क्योंकि असम के कप्तान ऋत्विक धर ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर उनके सलामी बल्लेबाज अनुश को आउट कर दिया. इसके बाद धर ने मेवरिक वाकंबम को शून्य पर आउट कर दिया. अनुश के साथ बल्लेबाजी करने आए एस थोउंगाम्बा को कप्तान ऋत्विक ने क्लीन बोल्ड कर दिया. मणिपुर के बल्लेबाज स्वाभिमान जो कि जमते हुए दिख रहे थे, उन्हें भी 27वें ओवर में ऋत्विक ने आउट कर दिया.

ऋत्विक ने अकेल ले डाले 7 विकेट


बता दें कि ऋत्विक ने कुल 10.2 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 4 मेडन ओवर फेंके और 20 रन लुटाए. इस दौरान उन्होंने कुल 7 विकेट लिए. ऋत्विक की इकॉनमी यहां 1.94 की रही. इसका नतीजा ये रहा कि मणिपुर की टीम मात्र 55 रन बनाकर सात विकेट खो चुकी थी. ऋत्विक के अलावा असम के नयन महानायक ने दो और मोक्षदुद्दीन ने एक विकेट लिया. असम की मजबूत गेंदबाजी के सामने मणिपुर की टीम मात्र 56 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम ने पहले दिन बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं.

बता दें कि मौजूदा विजय मर्चेंट ट्रॉफी मध्य प्रदेश में हो रही है. यह टूर्नामेंट चार स्टेडियमों में खेला जा रहा है. कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, शंकरपुर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, सिंधिया स्कूल ग्राउंड और मुरैना में एमपीसीए ग्राउंड का नाम इसमें शामिल है. टूर्नामेंट में पांच राउंड होंगे और यह 30 दिसंबर तक चलेगा. इस आयोजन के दौरान कुल 15 मैच होंगे.

बता दें कि ये एक अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन बीसीसीआई के जरिए किया जाता है. ये एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसे युवा उभरते क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.
 
इस टूर्नामेंट का नाम महान भारतीय बल्लेबाज विजय सिंह माधवजी मर्चेंट के नाम पर रखा गया है. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे कई भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने इसी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है.

ये भी पढ़ें: 

सूर्य-श्रेयस सस्ते में निपटे तो पृथ्वी शॉ और रहाणे ने बचाई इज्जत, 190 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को कूटकर मुंबई को सेमीफाइनल में पहुंचाया

बड़ी खबर: ब्रिस्बेन पहुंचते ही रोहित शर्मा-गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ी, विराट भी हुए चौकन्ने, गाबा के पिच क्यूरेटर का चौंकाने वाला खुलासा