'मैं उस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हूं जिसके टॉपर हैं वो', इस दिग्गज से तुलना पर बोले दिनेश कार्तिक

'मैं उस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हूं जिसके टॉपर हैं वो', इस दिग्गज से तुलना पर बोले दिनेश कार्तिक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. ये जन्मदिन कार्तिक के लिए बेहद स्पेशल है क्योंकि आईपीएल में उनके धांसू प्रदर्शन का उन्हें तोहफा मिला है. कार्तिक का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो गया है. स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2004 में इस खिलाड़ी ने टेस्ट में डेब्यू किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में कार्तिक एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं और जहां हम उन्हें दोबारा नेशनल जर्सी में देख पाएंगे.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कार्तिक के बाद अपना डेब्यू किया था. धोनी ने साल 2007 में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली. इसके बाद साल 2008 में उन्हें टेस्ट कप्तान बनाया गया. धोनी के आते ही कार्तिक टीम इंडिया से अंदर बाहर होते गए. कार्तिक की वापसी के बाद भी वो एक बल्लेबाज और कीपर के रूप में खेलते रहे. ऐसा तब होता था जब धोनी को आराम दिया जाता था. साल 2018 में कार्तिक ने धोनी की गैरमौजूदगी में एक फिनिशर का रोल निभाया. निदहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई इस पारी ने टीम को खिताब जीता दिया.

धोनी से होती रही है तुलना

कार्तिक की अक्सर धोनी से तुलना होती रही है. निदहास ट्रॉफी जीतने के कुछ दिन बाद कार्तिक से जब धोनी से उनकी तुलना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, इससे मुझे काफी ताकत मिलती है. मुझे काफी खुशी हुई कि आपने इसमें दिलचस्पी दिखाई है. मेरा सपना क्रिकेट खेलना है. साहा काफी अच्छा कर रहे हैं और वापसी कर मुझे अच्छा लग रहा है.

जब धोनी की बात आती है तो, मैं अभी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हूं जहां के वो टॉपर हैं. मैंने अपने सफर की शुरुआत फिर से की है और इससे मुझे एक नई उम्मीद मिली है. लेकिन धोनी का सफर काफी अलग था. बता दें कि कार्तिक ने साल 2017 में टीम इंडिया में वापसी की और फिर 2019 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है. 3 साल तक वो टीम में नहीं आए लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी फिर से वापसी हो रही है.