टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा ने आरसीबी को 18 साल बाद आईपीएल खिताब जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस बीच जितेश ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो अपने सीनियर्स की काफी इज्जत करते हैं और पर्सनल स्पेस में घुसना पसंद नहीं करते. वो अक्सर इन चीजों से दूर रहते हैं.
मैंने उनसे काफी सीखा है
जितेश ने आगे कहा कि, मैं विराट कोहली से सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही बात करता था. लेकिन यहां मैं यहां दूरी भी बनाकर रखता था. मैं सिर्फ उनसे उन्हीं चीजों को लेकर बात करता था जिसका कुछ मतलब होता है. बता दें कि आईपीएल 2025 के बीच में विराट कोहली ने जितेश को लेकर कहा था कि उनका अभी शेल से बाहर आना बाकी है.
कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, एक खिलाड़ी जो काफी फनी है लेकिन अब तक नहीं खुला है वो जितेश हैं. मैं उसका फन और उसका रॉ साइड देखना चाहता हूं. मुझे उसकी आंखों में वो मस्ती नहीं दिखती है. वहीं आरसीबी पॉडकास्ट में जितेश ने यहां विराट कोहली को शांत और एनर्जी को कैसे मैनेज किया जाता है इसका श्रेय दिया था.
बता दें कि जितेश आरसीबी के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. उन्होंने 11 मैचों में 37.28 की औसत के साथ कुल 261 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 176.35 की थी.