'मैं हर हाल में रोहित शर्मा के साथ बात करना चाहता था लेकिन कप्तान ने मुझे करने नहीं दिया, भारतीय क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

'मैं हर हाल में रोहित शर्मा के साथ बात करना चाहता था लेकिन कप्तान ने मुझे करने नहीं दिया, भारतीय क्रिकेटर का बड़ा खुलासा
प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा, विकेट लेने के बाद नीतीश राणा और केकेआर के बाकी खिलाड़ी

Story Highlights:

नीतीश राणा ने रोहित शर्मा की तारीफ की हैनीतीश राणा ने कहा कि रोहित शर्मा ने मुझे काफी अच्छे से समझाया था

भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी युवा खिलाड़ी से रोहित शर्मा को लेकर पूछो तो वो अक्सर यही कहता है कि रोहित भइया जिस तरह से हमारा सपोर्ट करते हैं वैसा कोई नहीं करता. वो हमारे लिए बड़े भाई की तरह हैं और वो हमें कभी भी अलग महसूस नहीं होने देते.  रोहित फिलहाल भारतीय टीम का कप्तान होने के नाते अहम हिस्सा भी हैं. हाल ही में स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर जतिन सप्रू ने भी रोहित की तारीफ की थी और कहा था कि रोहित शर्मा बड़े भाई की तरह ही हैं. वो युवा खिलाड़ियों को पहले डांटते हैं फिर उन्हीं के साथ मजाक भी करते हैं.

बता दें कि एक ऐसे ही युवा खिलाड़ी को गाइड करने में रोहित का बेहद बड़ा हाथ है. कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान नीतीश राणा ने हाल ही में रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की थी. मुंबई इंडियंस की कप्तानी में नीतीश साल 2013 आईपीएल में खेल चुके हैं. लेकिन राणा आईपीएल में तभी कमाल दिखा पाए जब वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मे शामिल हुए.

आईपीएल 2023 में नीतीश राणा को केकेआर का कप्तान बनाया गया था. ऐसे में रोहित शर्मा के जरिए दिए गए एक छोटे टिप्स ने उनका पूरा करियर बदल दिया. अय्यर को उस दौरान टीम का कप्तान बनाया गया था जब श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे. लेकिन उस साल केकेआर की टीम ने ज्यादा खास नहीं किया था और टीम पाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर रही थी. टीम को 14 मैचों में से कुल 8 मैचों में हार मिली थी. वहीं रोहित भी उस दौरान मुंबई की तरफ से संघर्ष कर रहे थे. लेकिन तभी भी रोहित ने नीतीश की मदद की थी.

 

रोहित शर्मा ने उस दौरान कहा था कि जब तक तुम्हारे लिए नतीजे आ रहे हैं तब तक सब ठीक है. लेकिन जिस दिन नतीजे नहीं आएंगे तब तुम कितने भी अच्छे कप्तान क्यों न हो. कोई भी तुम्हारे बारे में बात नहीं करेगा. ऐसे में तुम्हें प्रोसेस पर फोकस करना होगा और खुद का सपोर्ट करना होगा. तुम इसे जितना मुश्किल बनाओगे ये उतना मुश्किल होता रहेगा. 
 

ये भी पढ़ें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी से खुश नहीं है स्टार ओपनर, कहा- अफगानिस्तान को हमारी जमीन पर सीरीज खेलनी चाहिए
T20 WC 2024: वेस्टइंडीज हुई बाहर लेकिन आंद्रे रसेल ने टीम के लिए वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया, ब्रावो छूटे पीछे
EURO 2024: मैच के दौरान हंगरी के खिलाड़ी को छूकर निकली मौत, हादसे में टूटी चेहरे की कई हड्डियां, रूह कंपा देने वाला Video वायरल