पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री कर रहे हैं. लेकिन कुछ हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने जब पंजाब में जीत का झंडा फहराया था तो हरभजन सिंह की भी किस्मत चमक उठी थी. आप की सरकार बनते ही हरभजन सिंह भी राजनीति में उतर आए. आप ने ऐलान किया था कि भज्जी अब राज्यसभा जाएंगे. 41 साल के ऑफ स्पिनर ने 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में राजनीति में आते ही भज्जी काफी ज्यादा एक्टिव हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. भज्जी ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है.
हाल ही में दिव्यांग खिलाड़ी की मदद की थी
भज्जी ने हाल ही में दिव्यांग शतरंज खिलाड़ी मल्लिका हांडा की मदद की थी. मल्लिका हांडा पिछले लंबे समय से सरकारी नौकरी और अवॉर्ड्स न दिए जाने का मुद्दा उठा रही थीं. जिसके बाद ट्विटर पर हुए संवाद में हरभजन ने कहा कि आप मुझे अपना नंबर भेज दें, मैं आपकी हर संभव मदद करूंगा. ऐसे में भज्जी ने किसानों की बेटियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
भज्जी का बड़ा ऐलान
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, एक राज्यसभा सदस्य के रूप में, मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए राज्यसभा वेतन के रूप में अपना योगदान देना चाहता हूं. मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं. जय हिन्द. बता दें कि भज्जी ने राज्यसभा के लिए नामित होने के दौरान कहा था कि वो सबसे ज्यादा खेलों को बढ़ावा देंगे और हर मुमकिन मदद करेंगे. सिंह ने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1998 से की थी. वहीं, उन्होंने अपना अंतिम मैच 2016 में खेला. हालांकि, क्रिकेट से आधिकारिक संन्यास की घोषणा उन्होंने 2021 में की थी.