भारत को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतनी है तो इन दो प्‍लेयर्स को चोट से बचाना होना! पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने टीम इंडिया को चेताया

भारत को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतनी है तो इन दो प्‍लेयर्स को चोट से बचाना होना! पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने टीम इंडिया को चेताया
Ian Chappell said jasprit Bumrah rishabh Pant fitness and form will be crucial to India chances in Australia

Highlights:

ज्यादातर प्‍लेयर्स फॉर्म होगी भारत की प्राथमिकता

जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की फिटनेस होगी अहम

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने कहा कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की ऐतिहासिक हैट्रिक हासिल करनी है तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटों से मुक्त और शीर्ष फॉर्म में रहना होगा. चैपल को लगता है कि भारतीय टीम के लिए इस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में पांच टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज से पहले अच्‍छी तैयारी है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट भी शामिल हैं. 

चैपल ने क्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा- 

भारत की प्राथमिकता यही होगी कि उसके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में रहें और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगे. हालांकि सबसे ज्यादा जरूरी बात जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का फॉर्म में रहना और चोटों से मुक्त रहना होगा.  


उन्होंने कहा-

पंत ने भयानक कार दुर्घटना के बाद जिस तरह से टेस्ट में वापसी की है, वह शानदार है. वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अहम विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए फॉर्म में रहते हैं तो टीम का मनोबल बढ़ा रहेगा. 


 
पंत 2020-21 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में पिछली श्रृंखला में मिली जीत के नायक रहे थे. चैपल ने कहा- 

अगर पंत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं तो यह भारत के लिए अच्छा होगा, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए आदर्श विकेटकीपर हैं. 

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए अहम पहलू बुमराह की फिटनेस और फॉर्म होगी. बुमराह ने अगस्त 2023 में पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ सर्जरी के बाद वापसी के बाद से अपना कार्यभार अच्छी तरह मैनेज किया है. चैपल ने कहा- 

पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो सबसे सफल तेज गेंदबाज बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों की अच्छी फॉर्म और फिटनेस जरूरी है. बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हैं.  मोहम्मद शमी के भी सीरीज शुरू होने से पहले फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं.

 

उन्होंने कहा- 

अगर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट हो जाते हैं तो यह आदर्श होगा और उनकी मौजूदगी से भारत के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता भी बढ़ेगी. जडेजा और अश्विन के साथ स्पिन गेंदबाजी भी अच्छी है, लेकिन मैं ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कुलदीप यादव की अहमियत को कम नहीं आकूंगा.