न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की भारतीय टीम का व्हाइटवॉश कर दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम अपने घर में तीन या उससे ज्यादा टेस्ट की सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई. इस शर्मनाक हार के चलते भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पूरी टीम निशाने पर हैं. दिग्गजों से लेकर फैंस तक उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का बल्ला इस पूरी सीरीज में शांत रहा.
टीम इंडिया का प्रदर्शन इस कदर निराशजनक रहा कि व्हाइटवॉश से बचने के लिए भारत को मुंबई में खेले गए सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतने के लिए महज 147 रन चाहिए थे, मगर पूरी टीम 121 रनों पर ही सिमट गई और 25 रन से मुकाबला गंवा दिया. ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया. पंत ने दोनों पारी में फिफ्टी लगाई. भारत की हार पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, हरभजन सिंह हर कोई नाराज है. इस बीच छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस और बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया की धज्जियां उड़ा दी.
आईएएस ऑफिसर ने लिखा-
मैदान पर रील बनवाने के लिए फुटेज खाने भर से मैच नहीं जीते जाते.
हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट के साथ #INDWvsNZW हैश टैग लगाया.
कौन हैं आईएएस अवनीश?
ऑफिसर ने इसके बाए एक और पोस्ट शेयर किया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्षमण और राहुल द्रविड़ की साथ में एक पुरानी फोटो शेयर की. बिहार के रहने वाले अवनीश शरण 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल बिलासपुर के कलेक्टर हैं. वो कुछ साल पहले उस वक्त चर्चा में आए थे, जब कलेक्टर रहते हुए उन्होंने अपने बेटी का एडिशन किसी बड़े प्राइवेट स्कूल की बजाय एक सरकारी स्कूल में कराया था.
ये भी पढ़ें-
- विराट कोहली को पिछले टेस्ट में बोल्ड करने वाले स्पिनर पर बैन का खतरा! अंपायर की शिकायत के बाद बॉलिंग एक्शन की जांच कराने का दिया गया आदेश
- न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के व्हाइटवॉश से डरा ऑस्ट्रेलियाई स्टार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कहा- सोया हुआ शेर...
- भारत की करारी हार के बाद सुनील गावस्कर ने रोहित-कोहली का किया बचाव, बोले- उन दोनों पर ही क्यों अंगुली उठा रहे हो