इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 की टी20 टीम ऑफ दी ईयर का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. भारत के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को टी20 टीम ऑफ दी ईयर में जगह मिली है. रोहित के अलावा हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह इसका हिस्सा हैं. बाकी सात खिलाड़ी सात अलग-अलग टीमों से हैं. साल 2024 की टी20 टीम ऑफ दी ईयर में विराट कोहली को जगह नहीं मिली. भारत ने जून 2024 में जब वेस्ट इंडीज-अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को जीता था तब वे फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे.
टी20 टीम में कौन-कौनसे खिलाड़ी शामिल
टी20 टीम ऑफ दी ईयर में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है. इस टीम में ऑस्ट्रेलिया से ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा, श्रीलंका के वानिंदु हसांरगा और अफगानिस्तान के राशिद खान शामिल हैं.
बाबर आजम अंदर, संजू सैमसन बाहर
इस टीम में बाबर आजम को चुने जाने पर हैरानी जताई जा रही है. उनका प्रदर्शन साल 2024 में टी20 क्रिकेट के लिहाज से कमजोर रहा था. वहीं भारत के संजू सैमसन, साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासन जैसे सितारों को जगह नहीं मिलने पर सवाल उठ रहे हैं. संजू ने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाए थे. इसी तरह से क्लासन का साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप फाइनल तक जाने में अहम रोल रहा था.
ICC 2024 T20I Team of the year
रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिल सॉल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, वानिंदु हसारंगा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.