नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी की आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ मेन्स टी20 क्रिकेटर नामित किया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने उपलब्धि पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वह अधिक खुश हैं क्योंकि पाकिस्तान ने पुरस्कार जीता है. रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बातचीत में कहा, 'दुनिया की शीर्ष टीमों में पाकिस्तान का नाम देखकर खुशी हो रही है. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की तरफ से एक धुंआधार ओपनिंग देने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. रिजवान ही वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे.
रिजवान का कमाल
विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने साल 2021 में 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 73.66 की औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 104 नाबाद रनों का रहा. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. बल्ले के अलावा रिजवान ने स्टंप के पीछे भी हमेशा की तरह कमाल किया है. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के दौरान पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में रिजवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर थे.