ICC Rankings: रोहित शर्मा को ODI और तिलक वर्मा को T20I रैंकिंग में बिना खेले ही फायदा, दोनों नंबर 2 पर पहुंचे, जानिए कैसे

ICC Rankings: रोहित शर्मा को ODI और तिलक वर्मा को T20I रैंकिंग में बिना खेले ही फायदा, दोनों नंबर 2 पर पहुंचे, जानिए कैसे
रोहित शर्मा और तिलक वर्मा

Story Highlights:

भारत के ही शुभमन गिल आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक हैं.

अभिषेक शर्मा आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं.

भारतीय टीम वनडे और टी20 दोनों में अभी नंबर एक है.

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है. रोहित अब वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए. वहीं तिलक टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे से दूसरे पायदान पर आ गए. दोनों ही काफी समय से इन फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. रोहित का आखिरी वनडे मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में था. तिलक का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ था. दोनों भारतीय बल्लेबाजों को दूसरे देशों के खिलाड़ियों की नाकामी का फायदा हुआ है. अब वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों की आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले दो पायदान पर भारतीय बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में नंबर 2 कैसे बने

 

रोहित को आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम की नाकाम ले डूबी. वह वेस्ट इ़ंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में बुरी तरह से नाकाम रहे. इससे दूसरे स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर आ गए. उनके अब 751 रेटिंग पॉइंट हैं. वहीं रोहित के 756 रेटिंग पॉइंट हो गए. भारत के शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं. उनके 784 रेटिंग पॉइंट हैं. सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे रैंकिंग में चौथे और श्रेयस अय्यर आठवें पायदान पर हैं. इनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ. वनडे बल्लेबाजों में टॉप-10 में भारत के चार खिलाड़ी हैं.

तिलक वर्मा बने टी20 इंटरनेशनल के नंबर 2 बल्लेबाज

 

वहीं तिलक वर्मा को आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ. ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के अभी तक खेले गए दोनों मैचों में फ्लॉप रहे. इससे वे दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए. इससे तिलक तीसरे से दूसरे और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट चौथे से तीसरे स्थान पर चले गए. भारतीय बल्लेबाज के अब 804 रेटिंग पॉइंट हैं तो सॉल्ट के 791 और हेड को 782. भारत के ही अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजों में टॉप पर हैं. उनके 829 रेटिंग पॉइंट हैं.

भारतीय टीम वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टीम है. वह टी20 में वर्ल्ड चैंपियन भी है और वनडे में उसने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.