ICC Champions Trophy 2025 हाइब्रिड मॉडल पर ही होगी! पाकिस्तान बोर्ड से दरवाजों के पीछे जारी बातचीत, जानिए कब आएगा शेड्यूल ?

ICC Champions Trophy 2025 हाइब्रिड मॉडल पर ही होगी! पाकिस्तान बोर्ड से दरवाजों के पीछे जारी बातचीत, जानिए कब आएगा शेड्यूल ?
ICC announces revised schedule for Champions Trophy tour (Photo: Wikipedia)

Highlights:

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में होनी है चैंपियंस ट्रॉफी

ICC Champions Trophy 2025 : हाइब्रिड मॉडल पर खेलने की तैयारी शुरू

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले साल फरवरी माह में पाकिस्तान में होना है. इसकी आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन जबसे बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने की जानकारी दी है. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, आईसीसी और बीसीसीआई के बीच जुबानी जंग जारी है. जिस पर अब बड़ी अपडेट सामने निकलकर आई है. 

चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ी अपडेट 


स्पोर्ट्स तक से बातचीत में एक सूत्र ने बताया कि बैक चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत जारी है और उसे बताया जा रहा है कि क्यों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही सही विकल्प है. कई शीर्ष अधिकारी पाकिस्तान को समझा रहे हैं कि अगर वह इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो पैसे गंवाने का रिजल्ट या हो सकता है. भारत के बिना आईसीसी टूर्नामेंट क्यों नहीं हो सकता है. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बयानबाजी बंद करके हाइब्रिड मॉडल की तरफ काम करना शुरू कर देना चाहिए.


सूत्र ने आगे कहा, 

हम अभी भी मेजबान देश और बाकी सदस्यों के साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर चर्चा कर रहे हैं. जिससे इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल कुछ ही दिनों में सबके सामने आ जाएगा. 


पाकिस्तान अपने पर अड़ा 

मालुम हो कि भारत ने जहां अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से अपने देश में कराने पर अड़ गया है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह पाकिस्तान में हो होगी. भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी की चिंता है. हमने आईसीसी को चिट्ठी भी लिखी है और उनके जवाब का इंतजार है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 19 फरवरी से माना जा रहा है और नौ मार्च को इसका फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. 

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से खुद को बाहर रखने के बाद सुनील गावस्कर को दिया बेबाक जवाब, कहा - मैंने पैसों के लिए...

IND vs AUS : पर्थ के मैदान में बारिश के बीच भी टीम इंडिया ने नहीं छोड़ा अभ्यास, शुभमन गिल रहे गायब, जानिए प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ ?