ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से बड़ी राहत मिली है. उसने स्पिन बॉलर मैथ्यू कुह्नमैन के बॉलिंग एक्शन को पास कर दिया. फरवरी में श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद उनके बॉलिंग एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे. ऐसे में कुह्नमैन का ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे खेलने का रास्ता खुल गया है. इसके बाद उनके बॉलिंग एक्शन की गहनता से जांच की गई थी. इसमें कुछ भी गलत नहीं पाया गया और उन्हें आगे खेलने की मंजूरी दे दी गई. कुह्नमैन की शानदार बॉलिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का दो टेस्ट की सीरीज में सफाया कर दिया गया. उस सीरीज में इस बाएं हाथ के बॉलर ने 16 विकेट चटकाए थे.
ICC ने कुह्नमैन की चोट पर क्या कहा
आईसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, '28 साल के इस स्पिनर का ब्रिस्बेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में स्वतंत्र बॉलिंग जांच हुई जहां यह खुलासा हुआ कि उनकी सभी गेंदों में कोहनी का मुड़ाव 15 डिग्री के अंदर था.'
कुह्नमैन अंगूठे की चोट के चलते क्रिकेट से दूर
कुह्नमैन ने अंगूठे में चोट के बावजूद बॉलिंग एक्शन की जांच कराई. हालांकि इस चोट के चलते वह अभी खेल से दूर हैं. लेकिन इसी चोट के साथ वह श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेले थे. कुह्नमैन को बिग बैश लीग के दौरान चोट लगी थी. कुह्नमैन को क्रिकेट खेलते हुए साढ़े सात साल हो चुके हैं. पहली बार उनके बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठे थे.
ये भी पढ़ें