ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस ने अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट से कुछ सप्ताह पहले मंगलवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारी के पद से हटने की घोषणा की. एलार्डिस ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ से 2012 में आईसीसी में क्रिकेट महाप्रबंधक के तौर पर जुड़े थे. इस 57 साल के खेल प्रशासक को आठ महीने तक कार्यवाहक सीईओ के रूप में काम करने के बाद नवंबर 2021 में सीईओ नियुक्त किया गया था. एलार्डिस को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 फ्लॉप होने और बजट अधिक हो जाने के चलते उनपर पद छोड़ने का दबाव बढ़ चुका था. वहीं इस दौरान कई गड़बड़ियां भी हुईं जिसपर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
क्या बोले एलार्डिस
एलार्डिस ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. क्रिकेट की ग्लोबल पहुंच बढ़ाने से लेकर आईसीसी सदस्यों के लिए बिजनेस आधार तैयार करने तक हमने जो नतीजे हासिल किए हैं उन पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है.’’
आईसीसी बोर्ड अब एलार्डिस के उत्तराधिकारी की खोज की प्रक्रिया शुरू करेगा. आठ टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होगा. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा.
बता दें कि 54 साल के एलार्डिस प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके हैं. एलार्डिस ने कुल 14 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 32.89 की औसत से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं चार लिस्ट-ए मुकाबलों में एलार्डिस के नाम कुल 40 रन दर्ज हैं. एलार्डिस आठ सालों तक आइसीसी क्रिकेट के महाप्रबंधक का पद संभाल चुके हैं.
पूर्व सीईओ का करियर
बता दें कि 19 फरवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलेगा. भारतीय टीम के मैच यूएई में खेले जाएंगे, वहीं अन्य सभी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में करवाए जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिनके बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. बताते चलें कि भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है.
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल:
20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश
23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड
ये भी पढ़ें: