ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस ने अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट से कुछ सप्ताह पहले मंगलवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारी के पद से हटने की घोषणा की. एलार्डिस ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ से 2012 में आईसीसी में क्रिकेट महाप्रबंधक के तौर पर जुड़े थे. इस 57 साल के खेल प्रशासक को आठ महीने तक कार्यवाहक सीईओ के रूप में काम करने के बाद नवंबर 2021 में सीईओ नियुक्त किया गया था. एलार्डिस को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 फ्लॉप होने और बजट अधिक हो जाने के चलते उनपर पद छोड़ने का दबाव बढ़ चुका था. वहीं इस दौरान कई गड़बड़ियां भी हुईं जिसपर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC CEO की छुट्टी! टी20 वर्ल्ड कप की गड़बड़ी के चलते देना पड़ा इस्तीफा
ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस ने आईसीसी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) का पद छोड़ने की घोषणा कर दी है. एलार्डिस ने यह फैसला चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले लिया है.

SportsTak
अपडेट:

आईसीसी के पूर्व सीईओ ज्योफ एलार्डिस