इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अमेरिका के बल्लेबाज एरॉन जॉन्स को मैच फिक्सिंग के मामले में सस्पेंड कर दिया. उन पर एंटी करप्शन कोड के पांच धाराओं को तोड़ने का आरोप है. एरॉन जॉन्स को तुरंत प्रभाव से सभी तरह के क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया. उनके पास आईसीसी के आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय है. 31 साल के जॉन्स अभी श्रीलंका में 18 सदस्यीय अमेरिकी टीम के कैंप में थे. वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में चुने जाने के दावेदार थे. अमेरिका ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया. जॉन्स अब सेलेक्शन के दायरे से बाहर हो गए.
आईसीस ने कहा कि जॉन्स पर जो मामले बनते हैं वे 2023-24 में बारबडोस में बिम10 टूर्नामेंट में हिस्सेदारी के दौरान के हैं. यह टूर्नामेंट क्रिकेट वेस्ट इंडीज के दायरे में आता है. लेकिन दो मामले इंटरनेशनल मैचों से भी जुड़े हुए हैं. आईसीसी ने कहा कि जॉन्स के खिलाफ जो मामले बने हैं वे बड़ी जांच का हिस्सा हैं. आने वाले समय में जांच के हिसाब से दूसरे लोगों पर भी मामले दर्ज किए जा सकते हैं.
आईसीसी ने एरॉन जॉन्स पर क्या आरोप लगाए
आईसीसी की तरफ से जारी बयान में जॉन्स पर इन धाराओं को तोड़ने के मामले हैं-
क्रिकेट वेस्ट इंडीज कोड की धारा 2.1.1 का उल्लंघन- 2023-24 में बिम10 टूर्नामेंट में मैचों के नतीजे, खेल के आगे बढ़ने में फिक्सिंग, फिक्स करने की योजना या गलत तरीके से प्रभावित करना या किसी समझौते का हिस्सा होना.
आईसीसी कोड की धारा 2.4.4 का उल्लंघन- आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट को गलत कामों में शामिल किए जाने की कोशिश के बारे में जानकारी नहीं देना.
आईसीसी कोड की धारा 2.4.7 का उल्लंघन- एंटी करप्शन यूनिट के जांच में बाधा डालना. ऐसी जानकारी जो जांच में मदद करती है उसे छुपाना या उससे छेड़छाड़ करना.
एरॉन जॉन्स पाकिस्तान पर जीत के रहे थे हीरो
जॉन्स ने अमेरिका के 2019 में डेब्यू किया था. उनके नाम 52 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच हैं. वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली अमेरिकी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कनाडा के खिलाफ 40 गेंद में 94 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी. फिर पाकिस्तान के सामने 26 गेंद में 36 रन नाबाद बनाते हुए अमेरिका की एक यादगार जीत के हीरो बने थे. अप्रैल 2025 के बाद से वे कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. वे कई टी20 लीग में भी खेल चुके हैं. इनमें मेजर लीग क्रिकेट, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग शामिल है.
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

