भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा के पास आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है. उन्हें ताजा अपडेट में आठ रेटिंग पॉइंट का फायदा हुआ है. इससे दीप्ति शर्मा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. दीप्ति काफी समय से गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में है लेकिन करियर में अभी तक टॉप पर नहीं पहुंची है. अब उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान नंबर एक बनने का मौका है. 27 की दीप्ति को ताजा रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है. वह तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ा. पाकिस्तान की सादिया इकबाल अभी टॉप पर है. उनके और दीप्ति के बीच केवल आठ रेटिंग पॉइंट का ही अंतर है.
दीप्ति ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज के तीसरे मुकाबले में तीन विकेट लिए थे. इससे उन्हें ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ. बाकी बचे दो मैच में ऐसा ही प्रदर्शन करने पर वह सबसे ऊपर जा सकती है. भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को भी आईसीसी टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है. उन्होंने 11 स्थान की छलांग लगाई और अब वह 43वें नंबर पर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में तीन विकेट लिए थे. हालांकि बाए हाथ की फिरकी बॉलर राधा यादव को नुकसान हुआ है. वह दो स्थान फिसलकर अब 18वें नंबर पर आ गई. टीम इंडिया से बाहर चल रही श्रेयंका पाटिल को भी नुकसान हुआ है. वह अब 23वें नंबर पर है.
भारतीय बल्लेबाजों में जेमिमा को फायदा
भारतीय बल्लेबाजों में जेमिमा रॉड्रिग्स को टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है. इंग्लैंड सीरीज में कमाल के खेल से वह अब 12वें नंबर पर आ गई. स्मृति मांधना पहले की तरह ही तीसरे नंबर पर है तो शेफाली वर्मा 13वें पायदान पर बरकरार है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को तीन स्थान का नुकसान हुआ. वह अब 15वें नंबर पर है.
इंग्लिश गेंदबाजों को भी भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जीत के बाद फायदा हुआ. इसी वॉन्ग तीन स्थान चढ़कर 57वें, लॉरेन फिलर 21 पायदान की छलांग के साथ 68वें नंबर पर पहुंच गई.