ICC T20I Rankings: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई. 28 जनवरी को लेटेस्ट रैंकिंग में वे पांच स्थान के फायदे के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो अर्धशतक लगाए. इससे वे फिर से टॉप-10 में दाखिल हो गए. इससे पहले सूर्या पिछले डेढ़ साल में रनों की कमी का सामना कर रहे थे.
सूर्या ने रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 में नाबाद 82 रन बनाए थे. फिर गुवाहाटी में खेले गए तीसरे मैच में नाबाद 57 रन बनाए. इससे सूर्या के नाम 717 रेटिंग पॉइंट हो गए. अभिषेक शर्मा पहले की तरह ही टॉप पर बने हुए हैं. उन्होंने भी न्यूजीलैंड सीरीज में जोरदार खेल दिखाया है. उनके बाद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और भारत के तिलक वर्मा का नाम आता है. शुभमन गिल को टी20 रैंकिंग में नुकसान हुआ. वे चार स्थान फिसल गए. वे अभी भारतीय टी20 टीम से बाहर हो गए.
बुमराह को बॉलर्स की रैंकिंग में फायदा
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है. वे चार स्थान के फायदे से अब 13वें पायदान पर आ गए. उन्हें गुवाहाटी में तीसरे टी20 में तीन विकेट लेने का फायदा हुआ. भारत के वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजों में टॉप पर बरकरार हैं. टॉप-10 में वे इकलौते भारतीय हैं. अर्शदीप सिंह पहले की तरह ही 16वें नंबर पर हैं. रवि बिश्नोई 19 स्थान की छलांग लगाकर 19वें पायदान पर पहुंच गए. वहीं अक्षर पटेल छह स्थान फिसलकर 20वें नंबर पर गए.
दुबे ने ऑलराउंडर्स रैंकिंग में लगाई छलांग
टी20 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पंड्या को एक स्थान का फायदा हुआ. वे अब तीसरे नंबर पर आ गए. शिवम दुबे को इस रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला. वे ऑलराउंडर्स में छह स्थान ऊपर जाकर 11वें नंबर पर पहुंच गए. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा यहां पर नंबर एक हैं.

