आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स (ICC T20 Rankings) सामने आ चुकी है और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बार फिर रैंकिंग में नंबर 1 पायदान हासिल किया है. बाबर के कुल 818 पॉइंट्स हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा जा रहा था कि वो जल्द ही बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सूर्य ने 11 पॉइंट गंवाए हैं जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है.
सूर्य चूके
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला. लेकिन आईसीसी के अनुसार सूर्य ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मिस कर दिया था जिसके चलते वो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे नहीं छोड़ पाए. बाबर आजम ने आखिरी बार टी20 अप्रैल के महीने में खेली थी. ऐसे में छोटे फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने लगातार रन बनाए हैं जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है.
एशिया कप की टक्कर
अब ये देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम की टक्कर एशिया कप में कैसी रहती है. हालांकि एशिया कप वनडे होगा लेकिन दोनों खिलाड़ियों की टक्कर देखने लायक होगी. भारत को यहां पाकिस्तान से अपना पहला मुकाबला खेलना है. पाकिस्तान को एशिया कप से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. दूसरी तरफ भारतीय टीम ने टी20 में वेस्टइंडीज को 4-1 से हराया है और अब टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना अगला दौरा खेलना है.
पंत- अय्यर को फायदा, भुवनेश्वर फिसले
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले रैंकिंग में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को फायदा मिला है. अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी और पांचवें टी20 में अर्धशतक जड़ा था. वहीं पंत सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. पंत अब 59वें पायदान पर पहुंच गए हैं. भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो भुवी 9वें पायदान पर हैं.
आईसीसी टी20 रैंकिंग
1. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 818
2. सूर्यकुमार यादव (भारत) -805
3. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - 794
4. एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका) -792
5. डेविड मलान (इंग्लैंड) - 731
6. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 716
7. पथुम निसांका (श्रीलंका) - 661
8. डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) - 655
9. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) - 644
10. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 638