ICC Test Ranking : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग अपडेट जारी कर दी है. जिसमें शतक ज़माने और बांग्लादेश के सामने दो मैचों में कुल 11 विकेट चटकाने के बावजूद अश्विन अपनी नंबर वन पोजीशन को बरकरार नहीं रख सके. जबकि बुमराह ने कानपुर टेस्ट मैच में छह विकेट लेने के साथ अश्विन को एक अंक से पीछे छोड़ते हुए नंबर-वन स्थान हासिल कर लिया. वहीं बल्लेबाजी में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नंबर तीन पर जगह बनाई और विराट कोहली ने छह स्थान की छलांग लगाई है.
बुमराह बने नंबर वन
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो 870 अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह अब नंबर वन पायदान पर आ गए हैं. जबकि 869 अंकों के साथ अश्विन दूसरे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा टॉप-10 में भारत के अन्य गेंदबाज रवींद्र जडेजा 809 अंकों के साथ छठवें स्थान पर काबिज है. बुमराह ने जहां एक स्थान की छलांग लगाई. वहीं अश्विन को बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद एक स्थान नीचे आना पड़ा.
यशस्वी की टॉप-3 में एंट्री
वहीं भारत के धाकड़ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 72 और 51 रन की पारी खेली. जिससे वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान की बढ़त के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं. यशस्वी के नाम 792 अंक हैं और अब वह दूसरे स्थान पर काबिज केन विलियमसन (829) व टॉप पर काबिज जो रूट (899) से ही पीछे रह गए हैं.
रिजवान को कोहली ने पछाड़ा
यशस्वी के अलावा टीम इंडिया की रन मशीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने छह स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में जगह बनाई. कोहली ने कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में 47 और दूसरी पारी में 29 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनको छह स्थान का फायदा हुआ और वह 724 अंकों के साथ 12 =वें स्थान से सीधे छठवें पायदान पर आ गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के रिजवान (720) को पछाड़ दिया है.