ICC महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर की कप्तान बनीं हरमनप्रीत, इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्लेइंग 11 में बनाई जगह

ICC महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर की कप्तान बनीं हरमनप्रीत,  इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्लेइंग 11 में बनाई जगह

आईसीसी ने महिला वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. साल 2022 में जिन 11 महिला खिलाड़ियों ने वनडे में धमाल मचाया उनका नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है. भारत की ओर से अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीतने वाली हरमनप्रीत को टीम की कमान दी गई है. इसके अलावा भारत की दो ओर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. इसमें रेणुका सिंह और स्मृति मांधना का भी नाम शामिल है.

साल 2022 महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर


एलिसा हेली (विकेटकीपर)- ऑस्ट्रेलिया
स्मृति मांधना (भारत)
लाउरा वोलवॉर्ड्ट (साउथ अफ्रीका)
नैट शाइवर ( इंग्लैंड)
बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) - भारत
एमेलिया कर्र (न्यूजीलैंड)
सोफी एकेल्स्टन (इंग्लैंड)
अयाबोंगा खाका (साउथ अफ्रीका)
रेणुका सिंह (भारत)
शभनम इस्माइल (साउथ अफ्रीका)

मांधना के लिए बेहतरीन रहा साल
साल 2022 में स्मृति मांधना ने ओपनर के तौर पर कमाल का प्रदर्शन किया. अपने दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत मांधना ने 2022 कैलेंडर ईयर में कुल 6 अर्धसतक और एक शतक अपने नाम किया. वर्ल्ड कप में मांधना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड 123 रन की पारी खेली थी.

 

कप्तान का जलवा
टीम इंडिया की ऑलराउंडर कप्तान हरमनप्रीत कौर का वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग ही नाम है. कौर ने साल 2022 में दो शतक और 5 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर में नाबाद 143 रन की पारी खेली थी. 33 साल की इस बल्लेबाज ने उस मैच में 5 अहम विकेट भी लिए थे.

 

रेणुका के 18 विकेट
भारतीय पेसर का आईसीसी वनडे टीम में नाम आना बड़ी बात है. पिछले साल डेब्यू करने वाली रेणुका ने 50 ओवर क्रिकेट में इतने कम समय में काफी कुछ हासिल किया. रेणुका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. लेकिन 50 ओवर वर्ल्ड कप में वो जगह नहीं बना पाई. रेणुका ने साल 2022 में खेले गए 7 मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था.