नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इस वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा नजरे विराट कोहली पर होंगी. क्योंकि पिछले दो सालों से विराट के बल्ले से शतकों का सूखा पड़ा है और हर बार की तरह इस सीरीज में भी उनके फैंस को उम्मीद है कि कोहली अपने करियर का 71वां शतक लगाएंगे. इस तरह सिर्फ शतक ही नहीं वह भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.
क्या है सचिन का वनडे रिकॉर्ड
दरअसल, विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अगर एक शतक लगा देते हैं तो वह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 38 पारियों में 9 शतक लगा चुके हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 8 शतक जड़े थे. एक और दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ये दोनों बल्लेबाज हैं. सचिन और कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 8-8 शतक लगाए हैं. कोहली ने 46 पारियों में जबकि सचिन ने 80 पारियों में ये कमाल किया है.
ऐसा करते ही कर लेंगे रिकी पोंटिग के बराबरी
इस तरह 6 फरवरी से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अगर कोहली के शतकों का इंतजार खत्म होता है तो वह पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिग की 71वें शतक के बराबरी कर लेंगे. कोहली के नाम वनडे में फिलहाल 70 शतक है.