सचिन जैसा बनना है महान तो कोहली को बेवकूफियां करनी होगी बंद, पाकिस्तानी दिग्गज ने चेताया

सचिन जैसा बनना है महान तो कोहली को बेवकूफियां करनी होगी बंद, पाकिस्तानी दिग्गज ने चेताया

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है. आईपीएल (IPL 2022) के हाल ही में संपन्न हुए 15वें सीजन में भी कोहली रनों को तरसते नजर आए और सिर्फ एक बार ही गुजरात के खिलाफ 73 रनों की पारी खेल सके थे. जिसके चलते पूरे सीजन कोहली 6 मैचों में 22.73 के औसत और 115.99 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 341 रन ही बना सके. ऐसे में कोहली की फॉर्म पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उनकी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से तुलना करते हुए कहा कि अगर सचिन जैसा महान बनना है तो फिर कोहली को अपनी कई बेवकूफियां बंद करनी होगी और सभी को मैदान में बल्ले से जवाब देना होगा. 

स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में अख्तर ने कोहली की फॉर्म को लेकर कहा, "यान देने से पहले लोगों को यह समझना चाहिए कि छोटे बच्चे उनकी ओर देखते हैं. विराट कोहली के बारे में अच्छी बातें कहें. उसे वो सम्मान दें, जिसका वह हकदार है. एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं कह रहा हूं कि कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी है. मैं चाहता हूं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 110 शतक लगाए, मैं चाहता हूं कि वह 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेले.''

110 शतक लगा सकते हैं कोहली 

सचिन से सीखें कोहली 

वहीं अख्तर ने कोहली को आलोचनाओं से कैसे निपटना है. इसके लिए सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कोहली को सलाह दी कि सचिन महान इंसान हैं. उनका व्यवहार और स्वभाव लाजवाब है. वह कहने से पहले हमेशा सोचते हैं और दूसरे क्रिकेटरों का सम्मान करते हैं. लोगों को सचिन से सीखना चाहिए. महान क्रिकेटर होने के बावजूद वह ऐसा ट्वीट या ऐसा कुछ नहीं करते, जिससे किसी को ठेस पहुंचे. अन्य पूर्व क्रिकेटरों को भी सोच समझकर बयान देना चाहिए.