इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने जीत हासिल कर ली. टीम ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से लियम लिविंगस्टन ने धमाकेदार पारी खेली. इस बैटर ने 38 गेंदों पर 82 रन ठोके. इसमें उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके लगाए. इसके अलावा शरफेन रदरफर्ड ने भी 27 गेंदों पर 45 रन ठोके. इसके जवाब में आईपीएल 2026 सीजन के लिए आरसीबी में रिटेन होने वाले टिम डेविड ने कड़ी टक्कर दी और 24 गेंदों पर 60 रन ठोके. लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई क्योंकि पूरी टीम 20 ओवरों में 194 रन बना पाई. इस दौरान टीम ने 9 विकेट गंवाए. अंत में टीम को 39 रन से हार मिली.
उनका साथ शरफेन रदरफोर्ड ने बखूबी निभाया. रदरफोर्ड ने 27 गेंदों पर 45 रन ठोके. इन दोनों की पार्टनरशिप ने टीम को बहुत बड़ा स्कोर बनाने में बड़ी मदद की. टॉप ऑर्डर में एलेक्स हेल्स ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाकर तेज शुरुआत दी. अलीशान शराफू ने भी 23 गेंदों में 34 रन जोड़े. माइकल पेपर सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने.
आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल ने सिर्फ 4 गेंद खेलकर नाबाद 11 रन जोड़ दिए और स्कोर को और ऊंचा कर दिया. कुल मिलाकर टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 233 रन तक पहुंच गई. यह स्कोर काफी मजबूत लग रहा है. विपक्षी टीम की गेंदबाजी में आदिल रशीद सबसे अच्छे रहे. उन्होंने 4 ओवर फेंके, 31 रन दिए और 2 विकेट चटकाए. नेत्रवलकर और प्रेटोरियस को एक-एक विकेट मिला, लेकिन बाकी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई.
डेविड का कमाल लेकिन कार्तिक रहे फ्लॉप
234 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्ज की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही. टीम लगातार विकेट खोती चली गई और दबाव में आ गई. आखिरकार पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 194 रन पर 9 विकेट खोकर सिमट गई और मैच 39 रनों से हार गई. ओपनर जॉनसन चार्ल्स सिर्फ 10 रन बना सके. टॉम कोहलर-कैडमोर ने 18 गेंद खेलकर केवल 14 रन बनाए और आउट हो गए. उसके बाद टॉम एबेल भी महज 6 रन पर चलते बने. टीम के लिए सबसे शानदार पारी टिम डेविड ने खेली. उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों पर 60 रन ठोक डाले, जिनमें 7 बड़े छक्के और 2 चौके थे. उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी से एक वक्त लगा कि टीम मैच में वापसी कर लेगी.

