IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहे खिलाड़ी का तूफान, 78 रन की खेली आतिशी पारी, ILT20 में कैपिटल्‍स को दिलाई दूसरी जीत

IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहे खिलाड़ी का तूफान, 78 रन की खेली आतिशी पारी, ILT20 में कैपिटल्‍स को दिलाई दूसरी जीत
गुलबदीन नैब

Highlights:

गुलबदीन नैब की तूफानी फिफ्टी.

दुबई कैपिटल्‍स को दिलाई जीत.

ILT20 में कैपिटल्‍स की दूसरी जीत.

आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहे गुलबदीन नैब ने इंटरनेशनल लीग टी20 में धमाका कर दिया है. उन्‍होंने 78 रन की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम दुबई कैपिटल्‍स को लीग में दूसरी जीत दिला दी है. इसी के साथ कैपिटल्‍स 4 अंकों के साथ लीग में चौथे स्‍थान पर पहुंच गई. गुलबदीन ने 51 गेंदों में 78 रन ठोके, जिसमें उन्‍होंने 5 छक्‍के और तीन चौके लगाए. उनके तूफान के दम पर कैपिटल्‍स ने डेजर्ट वाइपर्स के दिए  140 रन के टार्गेट को 14 गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कैपिटल्‍स ने छह विकेट से जीत हासिल की. 


गुलबदीन आईपीएल 2024 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा था. उन्‍होंने मिचेल मार्श को रिप्‍लेस किया था. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले फ्रेंचाइज ने उन्‍हें रिलीज कर दिया था. ऑक्‍शन में भी किसी फ्रेंचाइज ने उनके दिलचस्‍पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्‍ड रहे, मगर अब गुलबदीन ILT20 में तहलका मचा रहे हैं. 

जहीर खान ने लिए तीन विकेट

पहले बैटिंग करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम 19.5 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई. वाइपर्स के लिए सबसे ज्‍यादा 34 रन एलेक्‍स हेल्‍स ने बनाए. उनके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 27 रन और डैन लॉरेंस ने 24 रन बनाए. कैपिटल्‍स के दुष्मंथा चमीरा ने 2.5 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट और जहीर खान ने 4 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट लिए.  वहीं गुलबदीन ने 10 रन देकर एक विकेट भी लिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ILT20 On Zee (@ilt20onzee)

खराब शुरुआत के बाद वापसी

140 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी कैपिटल्‍स की शुरुआत काफी खराब रही और 17 रन के स्‍कोर पर ही ओपनर बेन डंक और फिर खालिद शाह फर्ग्‍युसन का शिकार बन गए. इसके बाद शाई होप भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट  गए. 42 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कैपिटलस को गुलबदीन और कप्‍तान सिकंदर रजा ने मिलकर संभाला और दोनों ने मिलकर स्‍कोर को 108 रन तक पहुंचाया. रजा 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गुलबदीन ने नजीबुल्लाह जादरान के मिलकर टीम को जीत दिलाई.  

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025 से पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- मैं हैरान था कि...

टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले इंग्‍लैंड का बड़ा फैसला, 56 मैचों के बाद मेडन शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज को बनाया उपक‍प्‍तान

Exclusive: ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स में करेंगे ओपनिंग! बोले- बहुत सारी चीजों को लेकर लालच रहता है लेकिन...