आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे गुलबदीन नैब ने इंटरनेशनल लीग टी20 में धमाका कर दिया है. उन्होंने 78 रन की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम दुबई कैपिटल्स को लीग में दूसरी जीत दिला दी है. इसी के साथ कैपिटल्स 4 अंकों के साथ लीग में चौथे स्थान पर पहुंच गई. गुलबदीन ने 51 गेंदों में 78 रन ठोके, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और तीन चौके लगाए. उनके तूफान के दम पर कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स के दिए 140 रन के टार्गेट को 14 गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कैपिटल्स ने छह विकेट से जीत हासिल की.
जहीर खान ने लिए तीन विकेट
पहले बैटिंग करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम 19.5 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई. वाइपर्स के लिए सबसे ज्यादा 34 रन एलेक्स हेल्स ने बनाए. उनके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 27 रन और डैन लॉरेंस ने 24 रन बनाए. कैपिटल्स के दुष्मंथा चमीरा ने 2.5 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट और जहीर खान ने 4 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट लिए. वहीं गुलबदीन ने 10 रन देकर एक विकेट भी लिया.
खराब शुरुआत के बाद वापसी
140 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और 17 रन के स्कोर पर ही ओपनर बेन डंक और फिर खालिद शाह फर्ग्युसन का शिकार बन गए. इसके बाद शाई होप भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 42 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कैपिटलस को गुलबदीन और कप्तान सिकंदर रजा ने मिलकर संभाला और दोनों ने मिलकर स्कोर को 108 रन तक पहुंचाया. रजा 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गुलबदीन ने नजीबुल्लाह जादरान के मिलकर टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें-