कैपिटल्‍स ने टॉपर वाइपर्स को हरा ILT20 के पहले क्‍वालिफायर में की सीधी एंट्री, होप-गुलबदीन की फिफ्टी और कैस अहमद के चार विकेट की बदौलत जीती जंग

कैपिटल्‍स ने टॉपर वाइपर्स को हरा ILT20 के पहले क्‍वालिफायर में की सीधी एंट्री, होप-गुलबदीन की फिफ्टी और कैस अहमद के चार विकेट की बदौलत जीती जंग
कैस अहमद

Highlights:

दुबई कैपिटल्‍स ने डेजर्ट वाइपर्स को हराया.

क्‍वालिफाई एक में बनाई जगह.

कैस अहमद ने 25 रन पर लिए चार विकेट.

दुबई कैपिटल्‍स ने टेबल टॉपर डेजर्ट वाइपर्स को हराकर इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले क्‍वालिफायर में सीधी एंट्री कर ली है. राउंड रॉबिन के आखिरी मैच में कैपिटल्‍स ने वाइपर्स को 9 विकेट के अंतर से हराया. इसी के साथ उसने 12 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर रहते हुए सीधे पहले क्‍वालिफायर में जगह बना ली. वहीं वाइपर्स इस हार के बावजूद 14 अंकों के साथ टॉप पर रहीं. MI अमीरात और शारजाह वॉरियर्स 10 -10 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्‍थान पर रही.

अब वाइपर्स और कैपिटल्‍स की टीम 5 फरवरी को पहले क्‍वालिफायर में टकराएगी. पहले क्‍वालिफायर की विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगी. वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा.  क्‍वालिफायर 2 में हारने वाली टीम का सामना एलिमिनेटर की विजेता से होगा.  एलिमिनेटर में  अमीरात और वॉरियर्स की टीम छह फरवरी को एलिमिनेशन में आमने सामने होगी. 

अहमद की कमाल की गेंदबाजी

डेजर्ट वाइपर्स ने कैपिटल्‍स को 138 रन का टार्गेट दिया था, जिसे कैपिटल्‍स ने एक विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में हासिल कर लिया. जीत के हीरो अफगानिस्‍तान के कैस अहमद रहे, जिन्‍होंने 25 रन पर चार विकेट लिए. पहले बैटिंग करने उतरी वाइपर्स की टीम 19.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. वाइपर्स के लिए सबसे ज्‍यादा 44 रन बनाए डैन लॉरेंस ने बनाए. उनके अलावा सैम कुरेन ने 28 रन और एलेक्‍स हेल्‍स ने 18 रन बनाए. कैस अहमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए. चार ओवर 25 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि ओबैद मैकॉय ने 4 ओवर में 22 रन पर तीन विकेट लिए. 

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कैपिटल्‍स ने 17.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. शे होप ने 54 गेंदों में नॉटआउट 52 रन बनाए, जिसमें उनहोंने चार चौके और एक छक्‍का लगाया. जबकि गुलबदीन नैब ने 31 गेंदों में नॉटआउट 55 रन बनाए. उन्‍होंने तीन चौके और चार छक्‍के लगाए. ओपनर एडम रॉसिंगटन ने 18 गेंदों में 27 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:

मुंबई इंडियंस के बाद अब संजीव गोयनका की LSG की भी इंग्‍लैंड क्रिकेट में एंट्री, सबसे बड़ी बोली लगाकर टीम खरीदी

BPL में नया मोड़, ड्राइवर ने खिलाड़ियों का किट बैग रख टीम बस पर लगाया ताला, कहा- मैंने अपना मुंह...

'संजू सैमसन अहंकारी हो चुका है', पूर्व भारतीय कप्तान ने केरल के बल्लेबाज को लेकर कहा- माफ करना, लेकिन ये खिलाड़ी तुम्हारी जगह ले लेगा